जब सलमान खान कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर दाखिल हुए तो सेट पर मौजूद हर किसी को हंसी के ठहाकों की उम्मीद थी। लेकिन शायद वे नहीं जानते थे कि उन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर दो बातें पहली बार देखने को मिलेंगी! शूटिंग के दौरान सलमान खान कपिल और शर्मा परिवार के लतीफों से इतने खुश हुए कि वे फर्श पर लोट पोट होते नजर आए…… सचमुच हंसते हुए! मगर जैसे इतना ही काफी नहीं था इसलिए इस हास्यजनक माहौल में सुपर स्टार की आंखों में आंसू आ गए….
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर सलमान खान अपनी आगामी फिल्म जय हो को प्रोमोट करने आए और उनके साथ फिल्म की सह-कलाकार डेजी शाह तथा प्रोड्यूसर – ब्रदर सोहेल खान भी थे। सलमान खान इस शो में पहली बार नजर आए इसलिए सेट पर पूरे रोमांच के साथ इतना जोश था जो अब से पहले कभी नहीं देखा गया।