उदयपुर। नगर निगम ने नगर विकास प्रन्यास को लिखा है कि पीछोला झील के आस-पास के पुराने सिस्टम के सभी मकानों के सीवर कनेक्शन नगर विकास प्रन्यास द्वारा डाली गई सीवरेज लाइन से ही जोडऩे की कार्रवाई अविलंब की जाए। महापौर रजनी डांगी ने बुधवार को प्रन्यास सचिव को लिखे पत्र में कहा कि वर्ष 2000-2005 के मध्य डाली गई सीवरेज लाइ में कई जगह हाउस कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने व कई क्षेत्रों में सीवरेज लाइन नहीं होने के कारण इन सभी मकानों का जल-मल नालियों के माध्यम से झीलों में निस्तारित हो रहा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन सभी मकानों का सीवर कनेक्शन नगर विकास प्रन्यास द्वारा डाली गई सीवरेज लाइन से ही जोडऩे की अविलंब कार्रवाई की जाए, जिससे भूमिगत जल को दूषित होने से बचाया जा सके। महापौर ने लिखा है कि यह मामला झील संरक्षण से संबंधित होने के मध्येनजर उक्त कार्य नगर विकास प्रन्यास द्वारा अपने स्तर पर ही करवाने का प्रयास किया जाए, चूंकि पूर्व में सीवरेज निर्माण से संबंधित अधिकतर अभियन्ता वर्तमान में नगर विकास प्रन्यास में ही पदस्थापित है और नगर विकास प्रन्यास द्वारा ही झीलों के आस-पास सीवरेज लाइन व हाउस कनेक्शन का कार्य करवाया जा रहा है। प्रन्यास चाहे तो इस कार्य में की जाने वाली राशि नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जा सकती है। इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि झीलों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके व आस-पास के क्षेत्रों की जनता को भी लाभ मिल सके।
पुराने मकानों के सीवर कनेक्शन यूआईटी की लाइन से जोड़े जाए
Date: