छह संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
उदयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी गांव में सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद कोटड़ी से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उधर, उदयपुर संभाग के आईजी जी.एन. पुरोहित ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है। कोटड़ी गांव में कफ्र्यू लगा हुआ है। वहीं मोहड़ी गांव में शांति के चलते कफ्र्यू हटा दिया गया है। पुरोहित ने बताया की आज मृतकों के शवों का पुलिस बल की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि मंगलवार रात को प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी एवं मोहेड़ा गांव में सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी। हिंसा के दौरान मोहेड़ा थाना अरणोद निवासी भंवरसिंह (४५) पुत्र शंभूसिंह तथा दिनेश (३२) पुत्र खेमा गायरी, फिरोज (29) पुत्र वाहिद की मौत हो गई थी। मृतक फिरोज का शव गुरुवार सुबह उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस वारदात में कोटड़ी निवासी जितेंद्र (३२), देवेंद्र उर्फ राहुल (२६), रघुराज (२६), गमेरसिंह (३५), भंवरसिंह और मोहेड़ी निवासी कंवरलाल (३०) सहित 11 जने घायल हो गए, जिन्हें यहां एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोटड़ी में कफ्र्यू, मोहेड़ी में हटाया
Date: