उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाने के एएसआई की आज सुबह आर्ट अटैक से मोत हो गई।
जानकारी के अनुसार करोली हाल सेक्टर तीन निवासी सुरेंद्रङ्क्षसह (५२) की आज सुबह आर्ट अटैैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेंद्रसिंह लगभग ३५ सालों से पुलिस विभाग में सेवा प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में सुरेंद्रसिंह सूरजपोल थाने में एएसआई के पद पर कार्य कर रहे थे। इससे पहले वे प्रतापनगर थाने में नियुक्त थे।
हार्ट अटैक से सूरजपोल एएसआई के मौत
Date: