खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
उदयपुर। विकलांग दिवस पर आज विकलांगों रैली को जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई टाउनहॉल पहुचकर संपन्न हुई। इसके बाद दोपहर से विकलांगों की खेलकूद प्रतियोगिताएं बीएन कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित हुई।
उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर को विकलांग दिवस था, लेकिन आचार संहिता के चलते उस वक्त नहीं मनाया गया। आज विकलांग दिवस मनाया गया, जिसके चलते रैली और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने आज सुबह जिला कलेक्ट्री से विकलांग और मूक बधिर छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलीदेहली गेट, बापूबाजार, सूरजपोल होती हुई टाउनहॉल पहुंची। वहां से सभी निशक्त बच्चों को बीएन कॉलेज ग्राउंड ले जाया गया, जहां पर आज शाम तक इनकी विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें लंबी दौड़, जलेबी रेस, डांस, एकल गान व सामूहिक गान होंगे और शाम को विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
शहर में निकली विकलांगों की रैली
Date: