उदयपुर, हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ रविवार से होगा जिसमें विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर और मजलिस का आयोजन किया जावेगा। इस मौके पर सभी मस्जिदों पर रोशनी की गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक बोहरा यूथ पब्लिक स्कुल बोहरवाड़ी में मेवाड़ होस्पीटल प्रा. लि. और बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जावेगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रिद्धिवर्धन चौरड़िया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह आदि अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। रविवार की शाम को रसुलपुरा मस्जिद में ख्वातिनों की मजलिस में हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के आदर्श पुर्ण जीवन पर रोशनी डाली जावेगी। रात को खानपुरा मस्ज़िद में विशेष मजलिस का आयोजन होगा जिसमें मुल्ला पीर अली पैगम्बर साहब के नैकी की राह एवं आदर्श पुर्ण जीवन पर तकरीर पेश करेंगे। साथ ही पैगम्बर की शान में नात-ए-कलाम भी पेश किये जावेंगे। सोमवार को दिन में सामुहिक नियाज़ का आयोजन होगा जबकि मंगलवार को आयोजित जुलुस-ए-मुहम्मदी का हाथीपोल क्षैत्र में स्वागत द्वार बनाकर व शर्बत पान करा स्वागत किया जावेगा। जुलुस में बोहरा युथ पब्लिक स्कुल खांजीपीर व बोहरवाड़ी के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।
दाऊदी बोहरा समाज का जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजन विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आज
Date: