- ऑल इंडिया कयाकिंग एसोसिएशन उदयपुर में स्विमिंग एंड वाटर स्पोर्टस एकेडमी लाने की तैयारी में लग गई है।
- उदयपुर.
शहर की आबो हवा में वाटर स्पोट्र्स की भरपूर संभावनाए हैं, इसी को लेकर अब प्रयास ऑल इंडिया कयाकिंग एसोसिएशन उदयपुर में स्विमिंग एंड वाटर स्पोर्टस एकेडमी लाने की तैयारी में लग गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और वाटर स्पोट्र्स से जुड़े लोग भी सरकार के जरिये उदयपुर में एकेडमी संचालित करने के लिए प्रपोजल तैयार करवा चुके हैं।
- लेक फेस्टिवल के दौरान फतहसागर पर जिस तरह से कयाकिंग, वॉटर पोलो, ड्रेगन रेस जैसी वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिताएं हुईं, उससे यहां के लोगों को रोमांचित कर देने वाले इवेंट दिखे। वाटर स्पोट्र्स से जुड़े खिलाडिय़ों को भी अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला। लेक फेस्टिवल के आखिरी दिन ऑल इंडिया कयाकिंग एकेडमी के जनरल सेकेट्री बलवीरसिंह कुशवाह ने कहा कि उदयपुर में खूबसूरत झीलें हैं, यहां पर्यटन है ऐसे में स्पोट्र्स एकेडमी स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- कुशवाह ने कहा कि आज खेलों में युद्ध जैसे हालात है। जो देश सक्षम है उसके खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के जरियं दुनिया मे धाक कायम कर रहे हैं। कयाकिंग केनोइंग में भी 16 गोल्ड मेडल ओलम्पिक के होते हैं। ऐसे में उदयपुर में यह एकेडमी शुरू होगी तो यहां के खिलाडिय़ों को भी आगे आने का मौका मिलेगा।
इंडियन कयाकिंग एसोसिएशन राजस्थान के सीनियर वाइस प्रसिडेंट चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने भी कहा कि उदयपुर में दूसरी बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई है। सरकार को प्रपोजल भेजा गया है जिससे यहां एकेडमी शुरू हो और अतंरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट करवाए जा सकें।
उदयपुर में होगी वॉटर स्पोट्र्स एकेडमी, खिलाडिय़ों को आगे आने का मिलेगा मौका, तैयार होंगी प्रतिभाएं
Date: