उदयपुर क्षेत्र के किसान अब बिना भारी निवेष के मेकेनाइज्ड खेती कर सकेगे ये सुविधा विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र जहां केन्द्रीय प्रवर्तित योजना “नेषनल मिषन ऑन एग्र्रीकल्चर एक्सटेंषन एण्ड टेक्नोलॉजी (एन एम ए ई टी)” के “सब मिषन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेषन (एस एम ए एम)” के अंतर्गत ‘फार्म मषीनरी बैंक – कस्टम हायरिंग केन्द्र’ की स्थापना की गयी है। इसका मुख्य उद्देष्य छोटी जोत वाले किसानों को कृषि के कामों के लिए मषीनरी उपलब्ध कराना है। जिससे उनके लागत में कमी के साथ-साथ कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके तथा कृषि को एक आकर्षक एवं फायदेमंद उद्यम बनाने में सहयोग मिले।
उदयपुर जिले के कृषि मषीनीकरण स्तर को बढाने में ‘फार्म मषीनरी बैंक – कस्टम हायरिंग केन्द्र’ की महत्ता को देखते हुए बडगांव पंचायत के कृषि परिपेक्ष को देखते हुए विभिन्न यंत्रों का क्रय कर फार्म मषीनरी बैंक की संरचना की गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि अभियांत्रिक विषेषज्ञ हसमुख कुमार ने बताया की फार्म मषीनरी बैंक में फसलों की विभिन्न अवस्थाओं के अनुसार उपयोग में आने वाले यंत्रों जिसमें ट्रेक्टर, मोल्ड बोर्ड प्लो, कल्टिेवटर, रोटावेटर एवं बण्ड फॉर्मर का उपयोग खेत तैयार करने में, सीड ड्रिल का उपयोग बुवाई में, पॉवर वीडर का उपयोग निराई और गुडाई मंे, स्वचालित रिपर कम बाईण्डर का उपयोग कटाई और बंधाई में एवं मल्टी क्रोप थ्रेसर का उपयोग विभिन्न फसलों की गहाई में करने के लिए किसानों के लिए किराये पर उपलब्ध रहेगे। राजस्थान में विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव अकेला कृषि विज्ञान केन्द्र है जहां फार्म मषीनरी बैंक को सरकार की मदद से स्थापित किया गया है। आज धनतेरस विद्या भवन पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल मेहता एवं निलेष भण्डारी ने सभी कृषि यंत्रों की पूजा की गयी एवं बताया की इन मषीनों के उपयोग से निष्चित लघु एवं सीमान्त किसानों के कृषि व्यय को कम करने एवं कृषि आय को बढाने में मदद मिलेगी।
यह विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द का एक स्मार्ट प्रयास है जो उदयपंर को स्माट फार्मिग में अग्रणी बनायेगा। पूजा एवं उद्घाटन समारोह में कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विषेषज्ञ प्रफुल भटनागर, रागिनी राणावत, बहादुर सिंह, मोहम्मद रफी, अचल समदानी, संजय चौधरी, संजय धाकड एवं अन्य कर्मचारीयों ने भाग लिया।
स्मार्ट फार्मिंग की तरफ विद्या भवन के कदम,
Date: