
पब्लिक अफेयर्स डिपार्टमेंट
उदयपुर, भारत में डेनमार्क के दूतावास एवं डेनिश वाटर फोरम के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं उसे बचाने हेतु दायित्व बोध के उद्देश्य से प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का वृहद आयोजन एमएमपीएस में किया गया।
ओलम्पियाड में कक्षा छह से बारहवीं के 1660 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका संयोजन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संजय श्रीमाल एवं अध्यापिका साधना दोशी ने किया।