जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अनूठी पहल
उदयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर द्वारा जारी जागरूकता अभियान के तहत उदयपुर न्याय क्षेत्र में पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वोलियन्टर, विधि छात्र, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा घर-घर जाकर विधिक जानकारी दी जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छवाह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत संचालित सभी गतिविधियों जैसे पीडि़त प्रतिकर स्कीम, बचपन बचाओं, बाल विवाह रोको, गरीब व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता, प्री लिटिगेशन लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, जल संरक्षण, पोलीथीन उपयोग हानिकारक है, मध्यस्थता, यदि बदंी कारागृह में निरूद्ध है तो उसे निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाना, आदिवासियों के कल्याण की योजनाएंे, वरिष्ठ नागरिकगण के अधिकार, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिये अनिवार्य शिक्षा, गरीबी उन्नमूलन योजनाऐं आदि विषयों पर भी जानकारी प्रदान की जा रही।
नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति से सम्पर्क करने के प्रयास किए जा रहे है, जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास व जागरूकता बढ़े। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट राजीव बिजलानी ने बताया की 6 से 12 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह भी मनाया जाएगा।