राजकीय आयुर्वेद औषधालय दरोली उदयपुर की चिकित्साधिकारी डॉ. रूही जहीर ने बताया की दरोली मे दिनांक 22 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक आरोग्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अर्न्तगत सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गिलोय, वासा, नीम, आम्र, कुमारी, सहीजन, हारश्रृंगार, तुलसी आदि औषधीय पादपो का रोपण किया गया।
मंगलवार को चिकित्साप्रभारी डॉ.रूही जहीर के निर्देशन में राजकीय प्राथमिक विधालय दरोली के विधार्थियो के साथ स्वास्थ्य रैली निकाली गई एवं छात्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 26 अक्टूम्बर को स्वास्थ्य संबधित जानकारी दी जायेगी तथा संधिवात्, कटिशूल, ग्रधसी, आदि व्याधियों में लाभप्रद योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया जाएगा।
दिनांक 27 अक्टूम्बर को वात्व्याधि चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। एवं वात् व्याधि चिकित्सा शिविर में वातनाशक काढा पिलाया जाएगा।
दिनांक 28 अक्टूम्बर को भगवान धन्वनतरी की पूजा अर्चना कर वात् व्याधि शिविर का समापन किया जाएगा। मौसमी बिमारियो व स्त्रियो मे रजोनिवृतिजन्य अस्थि सुषिटता के संबध मे जानकारी दी जायेगी। कम्पाउण्डर फूलचन्द खांट एवं परिचारक मांगीलाल ने पौधारोपण एवं स्वास्थ्य रेली मे पूर्ण सहयोग किया।
दरोली मे धन्वनतरी सप्ताह के अर्न्तगत पौधारोपण एवं रैली का आयोजन
Date: