24 अक्टूिबरए पंतजलि योग पीठए हरिद्वार के तत्वानधान में जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल के सानिध्यच में विगत पांच दिन से सोमेश्व र महादेव मंदिर प्रांगणए ग्राम सविनाए उदयपुर में चल रहे योग शिविर का समापन आरोग्यग यज्ञ हवन के साथ किया गया । उदयपुर जिले को निरोग बनाने के कल्यािणकारी संकल्प को लेकर चलने वाली जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल द्वारा गांव.गांव जाकर योगए प्रायाणाम द्वारा लोगो को लाभ दिया जा रहा हैं।
शिविर संयोजक श्रीमती पुष्पाल चौधरी ने बताया कि विगत पांच दिनों में मधुमेहए मोटापाए थायरायडए साईटिकाए सर्वाइकलएअनींदाए मीर्गीए कमर दर्दए घुटने का दर्दए गठीया जैसे असाध्या रोगों से बचने के लिए प्रायाणाम का सहज अभ्याकस कराया गया । शिविर का समापन पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण एवं गाय के घी एवं विभीन्नक प्रकार की जड़ी.बूटी से निर्मित संविधा को हवन यज्ञ में समर्पीत कर किया गया।
अनिता पालीवाल ने बताया कि परम पुज्य स्वाीमी रामदेवजी के निर्देशानुसार उनका उदै्श्यम पुरे उदयपुर में निरूशुल्कए योग शिविर आयोजित कर घर.घर तक योग द्वारा आरोग्यस पहुचाना हैं। इन शिविरों के माध्यरूम से प्रति माह नयी 5 योग कक्षाएं संचालित की जायेगी। इसके अतिरिक्तु राजकिय एवं गैर.राजकिय विधालयों में भी प्रार्थना सभा के दौरान विधार्थियों एवं शिक्षकों को भी योग कराया जा रहा हैं जिससे नयी तैयार होने वाली पीढ़ी को भी योगए प्रायाणाम एवं स्वंदेशी का महत्वक से अवगत कराया जा सके।
योग शिविर में राजकुमार ख्याहनीए कुसूम राठोडए अर्पीताए नेहाए ऋचा ख्यानीए मोहन सिंहए सुमन आदि साधकों ने भाग लिया।
पांच दिवसीय निरूशुल्कच योग शिविर का समापन
Date: