छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने उतारी सबसे ज़्यादा महिलाएं

Date:

131112133101_chhattisgarh_election_624x351_bbcछत्तीसगढ़ में 19 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर किस्मत आज़मा रहे उम्मीदवारों में से 98 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

 

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म नाम की संस्था ने दूसरे चरण में हिस्सा ले रहे कुल 843 उम्मीदवारों में से 840 की ओर से दिए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया.

अपने ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों की जानकारी देने वाले उम्मीदवारों में से 60 के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के विरुद्ध अपराध से जुड़े गंभीर अपराधों के आरोप हैं.

 

कांग्रेस ने आपराधिक मामलो में घिरे सबसे ज़्यादा 16 उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं जबकि  भाजपा ने ऐसे 10 उम्मीदवार उतारे हैं.

 

अमीर उम्मीदवार

 

इनमें 12 उम्मीदवार  बहुजन समाज पार्टी के है जबकि नौ उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के हैं.

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र और मारवाही सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ऐश्वर्य जोगी ने अपने खिलाफ हत्या से जुड़ा मामला होने की बात कही है.

840 उम्मीदवारों में से 188 करोड़पति हैं. बात सभी उम्मीदवारों की औसत आमदनी की करें तो ये 1.56 लाख रुपए के आसपास है.

 

इस चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के त्रिभुनेश्वर शरण सिंह है जिन्होंने अपनी 561.50 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.

 

इसके बाद सक्ती सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुरेंद्र बहादुर सिंह 46.10 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं और इस सूची में तीसरा स्थान कसडोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राजकमल सिंघानिया को मिला है जिन्होंने 33.31 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की है.

 

महिला उम्मीदवार

 

इन 840 उम्मीवारों में से 275 उम्मीदवारों के पास स्नातक या उससे ऊंची डिग्री है जबकि 537 उम्मीदवारों की शिक्षा बारहवीं या उससे कम है.

 

इस चरण में कुल 70 महिलाएं किस्मत आजमा रही हैं. सबसे ज़्यादा 11 महिलाओं को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा के टिकट पर नौ महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं.

 

पहले चरण के मतदान में 11 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं जिनमें कांग्रेस  की ओर से तीन और भाजपा की ओर से दो महिलाओं को टिकट दिए गए हैं.

 

पहले चरण में राज्य विधानसभा की 12 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले गए थे.

सो. बी बी सी

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...