बलीचा में २०० फिट रोड के लिए यूआईटी ने कार्रवाई

Date:

AsjL3ktuQCN4G2r9vP6umjjf3Dh-kOsO667sPZV_Qv0L - Copyउदयपुर । मास्टर प्लान के तहत आज यूआईटी ने बिना नोटिस और पूर्व सूचना के पुरे झखीरे लवाजमे के साथ कार्रवाई करते हुए बलीचा नेशनल हाइवे से सलूम्बर नेशनल हाइवे के बीच २०० फिट रोड के कब्जे हटा कर लेवल करने का काम शुरू किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ते सहीत मशीनरी का पूरा लवाजमा मौजूद रहा। इतने बड़े लवाजमे को देख कोई विरोध भी नहीं करपाया और चुपचाप कार्रवाई होते हुए देख रहे है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे यूआईटी अधिकारी पुरे जाब्ते लवाजमे के साथ बलीचा पहुंच गए और बलीचा पेट्रोल पंप के पास से नेशनल हाइवे ८ से स्टेट हाइवे ३२ को जोड़ने वाली २०० फिट रोड को समतल बनाने का कार्य शुरू किया। इस रोड के बीच आने वाले तेजराम गमेती रामा गुर्जर व् प्रभुलाल गुर्जर आदि लोगों के कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान जिन लोगों की जमीन आवप्त की जारही थी और जिनके कब्जे हटाये गए उन्होंने विरोध करते हुए यु आईटी की कार्रवाई को गलत बताया। रामा गुर्जर और प्रभुलाल गुर्जर का कहना है कि कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली जा ही हमे कोई नोटिस दिया गया। आदिवासी नेता मेघराज तावड़ ने इसका विरोध जताते हुए कहा की बिना कोई पूर्व सूचना के इस तरह हमला करने वाली नीति से यूआईटी ने कार्रवाई की है। यूआईटी के भारी लवाजमे को देख कर जिन लोगों की जमीनों से कच्चे निर्माण तोड़े जा रहे है वे अधिक विरोध भी नहीं कर पारहे है। बलीचा के सरपंच चेन राम गमेती ने मोके पर यूआईटी सेक्रेटरी को आपत्ति जताई। यूआईटी सेक्रेटरी ने कहा कि जिन लोगों की जमीन इस रोड के लिए आवप्त की जारही है, उनको यूआईटी विकसित कॉलोनी में प्लाट आवंटित किये जायेगें।
पुरे जाब्ते के साथ कार्रवाई :
२०० फिट रोड के लिए रास्ता बनाने के लिए आज यूआईटी सेक्रेटरी रामनिवास मेहता, भूमि अवाप्ति अधिकारी कीर्ति राठोड, तहसीलदार बाबुराम सहित पटवारी और कर्मचारी मौजूद थे इसके आलावा आठ जेसीबी और दो पोरलेण्ड कार्रवाई के लिए लगाईं गयी थी, पुलिस अधिकारियों सहित जाब्ता भी पूरी तरह मौजूद था। रोड पूरी तरह बन जाने तक काम लगातार चलेगा।
दक्षिण विस्तार योजना के तहत कार्रवाई :
यूआईटी सेक्रेटरी रामनिवास मेहता ने बताया की यह कार्रवाई दक्षिण विस्तार योजना के तहत की जा रही है । जिसमे नेशनल हाइवे ८ से सलूम्बर स्टेट हाइवे ३२ तक ५ किलोमीटर २०० फिट रोड बनाई जायेगी। मेहता ने बताया की इस योजना में छह हज़ार भूखंड काटने की यूआईटी की योजना है, जिसके अंतर्गत करीब ३५००० लोगों को आवासीय सुविधा का लाभ मिल सकेगा। पांच किलोमीटर २०० फिट रोड का आधा काम होगया है, बलीचा वाले हिस्से का काम आज से शुरू होगया है।

AoE1o4XEqHy9EVnJ3U3ayNmzt9jcLY1hiFTG-WwwfZAJ

इनका कहना ……….
बिना नोटिस के कार्रवाई की गयी है । जिनकी जमीन थी उनको युआटी द्वारा नोटिस और पूर्व सूचना देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । जिनकी जमीन को आवप्त किया है, उसके लिए यूआईटीई अधिकारियों ने आश्वस्त किया है की यूआईटी विकसित कॉलोनी में भूखंड दिए जायेगे उचित मुआवजा मिलेगा । बलीचा सरपंच चेन राम गमेती ।

यह एक हमला करने वाली नीति के अनुसार बिना सूचना के कार्रवाई की गयी है । जो सरासर गलत है। मेघराज तावड़, आदिवासी नेता

बलीचा नेशनल हाइवे से सलिमबर स्टेट हाइवे के बीच पांच किलोमीटर की २०० फिट की रोड बनाई जारही है । दक्षिण विस्तार योजना के तहत यह काम को अंजाम दिया जारहा है। – कीर्ति राठोड , भूमि अवाप्ति अधिकारी , यूआईओटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Должностной журнал Pinco casino для забавы нате реальные деньги

Довольно повторить email-адресок или выход мобильника в настройках профиля....

Pinco Пинко казино должностной сайт, онлайновый оформление а также гелиостат на сегодня

Опции позволяют бить зарисованные важности в видах автоматического заключения...

Пинко Казино Официальный сайт во Казахстане Бацать получите и распишитесь Деньги

Аська в видах Дроид недосегаема в должностном магазине PlayMarket...

Казино Пинко официальный журнал, рабочее гелиостат, взяться танцевать

Выявление перерывов в процессе выяснения учетной ежедневник авось-либо повлечь...