उदयपुर। शहर में यातायात का भार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा अमूमन देखने में आता है कि तिराहे चौराहे पर सिग्नल का इंतजार किए बगैर लोग वाहनों को सरपट दौड़ाते हुए निकल जाते है, जिससे ट्राफिक व्यवस्था बेहाल हो जाती है। ऐसे में जाम लगना, गाडिय़ा फंसना तो तय होता है, दुर्घटनाएं भी हो जाती है। चित्र में सेवाश्रम तिराहे पर बुधवार शाम को कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है, जहां तीनों ओर से वाहन आमने-सामने आ गए, नतीजतन लम्बा जाम लग गया। मजे की बात ये कि इस दौरान कोई भी यातायात कर्मी नजर नहीं आया।
हर किसी को जल्दी है…
Date:
There is no TRAFFIC control in UDAIPUR, and I really feel myself very lucky that I am not living in Udaipur.
In fact TRAFFIC CONTROL is a big problem through out INDIA and we INDIANS dont have a good TRAFFIC SENSE & AWARENESS