उदयपुर । नगर निगम की ओर से उदयपुर के ४६१ वें स्थापना दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जा कर लाईटिंग की जाएगी । महापौर श्रीमती रजनी डांगी ने बताया कि उदयपुर स्थापना दिवस अक्षय तृतीया १३ अप्रेल को सूरजपोल, देहली गेट, चेटक, उदियापोल आदि प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा और वहां रोशनी भी की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस दिन महाराणा उदयसिंह जी के प्रतिमा स्थल उदिया पोल पर प्रात: ८.०० बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण का कार्यक्रम होगा । उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदयसिंह जी को पुष्पाजंलि अर्पित करें
उदयपुर के 461 वें स्थापना दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा
Date: