उदयपुर, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के 63वें स्थापना दिवस पर रविवार प्रातः 6 बजे फतहसागर की पाल पर मॉर्निंग वॉक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक एसोसिएशन के सदस्य व उनके परिवारजन ने भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव मुकेश बोहरा ने बताया कि ऐसोसिएशन के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता के तहत रविवार को प्रातः 6 बजे फतहसागर की पाल पर मॉर्निंग वॉक रैली का आयोजन किया गया। रैली में रक्तदान-जीवनदान, नेत्रदान-महादान, कन्या भ्रुण हत्या रोके, बेटी बचाओ, स्वच्छ उदयपुर-स्वस्थ उदयपुर पानी बचाओ आदि नारे की तख्तियां लिये चल रहे थे। साथ ही फतहसागर स्थित गुरू गोविन्द सिंह पार्क में गीतांजली होस्पीटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क डायबिटिज व ब्लड प्रेशर जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने जांच का लाभ लिया। उपस्थित आम जनों को लोटरी ड्रा के माध्यम से विजेता को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर गीतांजली होस्पीटल के चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ जीवन शैली हेतु व्यायाम, योग, वॉक और संतुलित आहार की उपयोगिता पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल कुमार ओर्डिया, उदयपुर टेक्स बार चेरीटेबल सोसायटी के चेयरमैन निर्मल धाकड सहित पदाधिकारी व गीतांजली होस्पिटल की चिकित्सकीय टीम उपस्थित थी।
फतहसागर की पाल पर मॉर्निंग वॉक रैली व जांच शिविर का आयोजन
Date: