उदयपुर। उदयपुर के एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं एएसपी डाॅ. राजेश भारद्वाज को झीलों के संरक्षण में विशेष एवं सराहनीय योगदान देने के लिए जी मीडिया काॅर्पोरेषन लिमिटेड द्वारा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2015 में सम्मानित किया गया।
एसपी गोयल और एएसपी भारद्वाज ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर शहर की झीलों को बचाने के गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा, नवरात्रा पर माता जी की प्रतिमाएं और मुहर्रम पर ताजिये झीलों में विसर्जन होने से सभी समाज जनों को विश्वास में लेकर रोका, पहली बार पूर्णतया झीलों में प्रतिमाओं और ताजियों का विसर्जन पूर्णतया नहीं हुआ। यही नहीं समाज जनों ने अलग अलग बैठक कर समझाइश की और झीलों का व महत्त्व व् सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सम्मान को समझाते हुए समाज जनों को एक मत किया एवं सभी समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक विसर्जन की भी सही व्यवस्था की।
उक्त सराहनिय कार्य के कारण जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज को १४ दिसंबर को जयपुर में आयोजित समारोह में राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथी गुलाब चन्द कटारिया गृह मंत्री राजस्थान सरकार तथा विषिष्ट अतिथी मनोज भट महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर ने दोनो अधिकारीयो को स्मृति चिन्ह व अवार्ड प्रदान किया।
उदयपुर के एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल व एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज जी मीडिया अवार्ड से सम्मानित
Date: