उदयपुर. देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गोद लिए गांवों का सपना पूरा करने में भागीदार बने उदयपुर के स्टार्ट-अप का लोहा दुनिया ने भी मान लिया है। शहर के युवा उद्यमी जगदीप गंभीर के स्टार्ट-अप कर्मा हैल्थकेयर को यूबीएस सोशल इनोवेटर अवार्ड-2016 से नवाजा गया है। पिछले दिनों सिंगापुर में आयोजित सोशल एंटरप्राइज प्रतियोगिता में दुनियाभर के 1200 से अधिक स्टार्ट-अप शामिल हुए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अंत में कुल 12 स्टार्ट-अप को अंतिम सूची में चयनित किया गया। इसमें चीन, जापान, थाईलैण्ड, सिंगापुर और एशिया के कई देशों के स्टार्ट-अप शामिल थे। लेकिन सबके बीच लेकसिटी के स्टार्ट-अप ने बाजी मारी और उसे विजेता घोषित किया गया। इस कार्यक्रम की रचना एवं क्रियान्वयन अशोका की ओर से किया गया। अशोका विश्व में कार्य कर रहे सोशल एंटरप्रेन्योर्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है। 80 देशों में कार्यरत 3000 से ज्यादा अशोका के सदस्य हैं।
गर्व की अनुभूति, संकल्प मजबूत
इस उपलब्धि पर जगदीप ने बताया कि विश्व स्तर पर लेकसिटी के स्टार्ट-अप को मान्यता मिलना गर्व का क्षण है। यह एक प्रतिष्ठित सम्मान है। यह उपलिब्ध हमें ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के संकल्प को और मजबूत बनाएगी।
ई-डॉक्टर देखते हैं गांव के मरीजों को
कर्मा हैल्थकेयर अपनी तरह का पहला और अनूठा स्टार्ट-अप है जो तकनीक के माध्यम से ग्रामीण भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। संस्थान ने उदयपुर जिले के 8 गांवों में ई-डॉक्टर क्लिनिक संचालित कर रखे हैं। इनके माध्यम से ग्रामीणों को ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, जांच सेवाएं एवं रेफरल जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। एेसा क्लिनिक पिछले दिनों से हरियाणा में राष्ट्रपति के गोद लिए गांवों में से एक में शुरू भी हो चुका है।