उदयपुर । राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 30 आईएएस और 75 आईपीएस के तबादले किए। इन्ही तबादलों में उदयपुर के तीन बड़े अधिकारी संभागीय आयुक्त , पुलिस अधीक्षक और यु आई टी सचिव का तबादला किया गया है।
चुनावी वर्ष और आगामी कुछ माह पश्चात राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावनाओं के बीच राज्य सरकार के गृह एवं कार्मिक विभाग ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है । ज्ञात हो कि गत 30 जून तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल तय था, लेकिन किसी वजह से तबादला सूची जारी नहीं की जा सकी थी। परन्तु बीती रात को सरकार ने एक के बाद एक तबादला सूचियां जारी कर दी।बड़े फेरबदल के तहत उदयपुर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा का तबादला कर उन्हें अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। देथा की जगह अब कृषि विभाग जयपुर में आयुक्त पद पर तैनात विकास सीताराम भाले को उदयपुर संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त टीएडी पद लगाया गया है। वहीं उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल का तबादला जयपुर क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है। उनकी जगह अब उदयपुर के नए पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप होगे। राष्ट्रदीप पुलिस आयुक्तालय जयपुर में पुलिस उपायुक्त से स्थानान्तरिक हुए हैं। जबकि एएसपी सिटी हर्ष रतु के भीलवाड़ा जाने से नए सिटी एएसपी पारसमल जैन होगें। कार्मिक विभाग की ताजा तबादला सूची में विनिता बोहरा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर का तबादला देवस्थान विभाग उदयपुर के आयुक्त पद कर दिया है। इसी तरह वर्तमान देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय को खान निदेशक उदयपुर के पद पर पदस्थापित किया है। युआइती सचिव रामनिवास मेहता की जगह पूर्व में काफी टाइम तक यूआईटी में सचिव पद पर रहे उज्ज्वल राठोड को एक बार फिर यूआईटी उदयपुर के सचिव पद पर लगाया है।