नगर निगम में सफाईकर्मी की भर्ती को लेकर प्रदर्शन गृहमंत्री महापौर का पुतला फूंका

Date:

उदयपुर । नगर निगम में सफाई कर्मियों की भारती को लेकर विरोध बढ़ता जारहा है . आज वाल्मीकि युवा मंच ने भर्ती नहीं करने को लेकर गृहमंत्री और महापौर का पुतला फूंका वही कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर को सफाईकर्मी की भर्ती प्रक्रिया में मुख्यमंत्री की दखल की मांग की है .
सफाई कर्मियों की 738 भर्तियों को लेकर वाल्मीकि युवा मंच के प्रदर्शनकारियों ने नगर विधायक एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया और निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी का पुतला फूंका।
मंच के महामंत्री अर्जुन सोनवाल ने बताया कि आक्रोशित प्रदर्शनकारियों द्वारा दोनों नेताओं के पुतलों को बापू बाजार, सूरजपोल सर्कल होते हुए सूरजपोल पुलिस चौकी के पास गरमजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व मंच के बाबूलाल घावरी ने नगरवासियों को बताया कि निगम प्रशासन द्वारा गृहमंत्री के इशारे पर गत साढे पांच वर्ष से स्वीकृत 738 कर्मचारियों की भर्ती जानबूझ कर अटकाई जा रही है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए प्रदर्शनकारियों की मांगे शीघ्र पूरी करने का आग्रह किया।
इस दौरान बाबूलाल घावरी, रेशमा हेला, शबाना, नितेश तरवाडी, सीता बाई खोखर, धीरज घावरी, ललित सोलंकी, बिरजू सोलंकी, दुर्गा बाई, अर्जुन कण्डारा, रवि घुसर आदि सैंकड़ों महिला पुरूष मौजूद थे।
दूसरी तरफ नगर निगम के पूर्व प्रतिपक्ष के नेता रहे दिनेश श्रीमाली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया .श्रीमाली ने कहा की शहर में चारो और गंदगी का वातावरण है स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त सिटी अभी तक सफाई कर्मचारियों की भर्ती नही कर पायी शहर को स्वच्छ,सुन्दर एवं साफ कैसे रखेगी शहर को स्मार्ट बनाने का दावा खोखला ही साबित हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया की पिछली अशोक गहलोत सरकार द्धारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में 20 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती के आदेश दिए थे । कुछ भर्तिया हो गयी परन्तु दुर्भाग्य से अधिकांश भर्तिया होने से रह गयी । उदयपुर में भी 1054 पद स्वीकृत होने के बावजूद मात्र 316 महिला सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुयी शेष 738 पदों पर आज दिन तक भर्ती नहीं हुयी । श्रीमाली एवं प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुये कहा ठेका प्रथा द्धारा सफाई कराकर लाखो का भ्रष्टाचार किया जाता है । श्रीमाली ने इस संबंध में ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को वाल्मीकि समाज के रोष और धरने प्रदर्शन से अवगत कराते हुए समाज हित में हस्तक्षेप कर रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की मांग करी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...