मुस्लिम लाइफ केअर जो कि मेडिकल ओर शिक्षा के लिए विगत 3 वर्षों से कार्यरत है हर बार की तरह इस बार भी 25 फरवरी रविवार को चेतक सर्कल पलटन की मस्जिद के बाहर ब्लड डोनेशन का कैम्प आयोजित कर रही है सोसाइटी मुस्तफा शेख ने बताया कि आज कारवाडी मदरसे में ब्लड डोनेशन कैम्प के पोस्टर का विमोचन पार्षद मोहसिन खान, पार्षद राशिद खान, मोहल्ला कारवाडी सदर रियाज़ खान , रियाज़ हुसैन,पूर्व पार्षद अय्यूब हुसैन,फिरोज अहमद शेख द्वारा किया गया
युवाओ ने ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करवाने का संकल्प लिया पिछली बार लगे कैम्प में सभी धर्मो के अनुयायियों ने रक्तदान किया था संस्था के फ़िरोज़ खान ने आह्वान किया है कि कैम्प में ज्यादा से ज्यादा तादाद में रक्तदान करे जिससे बाहर के लोग जो आपातकालीन स्थिति में उदयपुर इलाज़ के लिए आते है उन्हें किसी परेशानी का सामना नही उठाने पड़े और उनकी मदद की जा सके इस मौके पर शकील खान,शोएब खान,अतीक हुसैन,शाहबाज़ खान,इज़हार हुसैन,संस्था के इल्यास मुलतानी,डॉ नूर शेख,कादर खान आदि समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे