उदयपुर। सरकारी दफ्तर सरकारी काम काज के लिए होते है ना की शराब पार्टी करने के लिए। लेकिन उदयपुर शहर में राजस्थान रोडवेज का सरकारी बुकिंग ऑफिस दिन में चाहे रोडवेज की बसों के लिए बुकिंग ऑफिस रहता है, लेकिन रात में खुलती यहाँ शराब की बोतलें। खुद रोडवेज के सरकारी कर्मचारी यहाँ शराब पार्टी कर मजे करते है।
उदयपुर शहर के चेतक स्थित पहाड़ी बस स्टेण्ड पर बुकिंग ऑफिस में शराब पार्टी की लाइव् रिपोर्टिंग कर मामले को सामने लाये है उदयपुर न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर राम सिंह। रिपोर्टर राम सिंह ने मंगलवार रात को इस शराब पार्टी का लाइव वीडियो बनाया। आधे घंटे तक इन सरकारी शराबियों ने इस सरकारी कार्यालय को अपनी ऐशगाह बनाये रखा। बाद में हाथीपोल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो मय जाब्ता थाने की गाड़ी मौके पर पंहुची और रोड़वेज के बुकिंग काउंटर को खुलवाया और तीनों ही अय्याषों को शराब पीते हुए पाया। बाद में हाथीपोल थाना पुलिस तीनों को ही पकड़कर थाने ले आई और कानूनी कार्रवाई शुरू की कर दी । इस पूरे मामले का खुलासा उदयपुर न्यूज पर होने के बाद रोड़वेज प्रबंधक महेश उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी बस स्टेण्ड के जिम्मेदारों पर जांच कमेटी बिठाते हुए आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
https://youtu.be/VB7K6DNYULU