उदयपुर। वल्लभनगर नवानिया पशु चिकित्सालय एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में एसीबी ने चारा घपले की जांच शुरू कर दी है। एसीबी की टीम हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचे जहां पर भूसे के गोदामों को खोल कर उनमें भरे हुए भूूसे की जांच शुरू की।जानकारी मेंं सामने आया है कि सैकड़ोंं बीघा जमीन होने के बावजूद बिना टेंडर के कोटेशन से इस महाविद्यालय में 2000 टन भूूसा खरीदा गया है। बडी बात यह कि महाविद्यालय में पर्याप्त चारे का उत्पादन होने के बावजूद यहां पर 2000 टन की खरीद की गई है। घपले और अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायतें हुई थी उसी को लेकर एसीबी की टीम ने छापा मारा है। एसीबी के सीआई हरीश चंद्र सिंह के नेतृत्व में कल रात से एसीबी की टीम ने महाविद्यालय के चारों तरफ डेरा डाल रखा था लेकिन किसी को भनक नहींं लगी। यह टीम महाविद्यालय और चिकित्सालय मेंं हो रही हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। सुबह टीम ने चारा और भूसे के गोदामों पर जांच कार्रवाई कर दी जो अभी भी जारी है। एसीबी टीम टेण्डर प्रक्रिया की जांच कर रही है। हम आपको बता देंं कि नवानिया स्थित यह पशु चिकित्सालय गड़़बड़़झाले के चलते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ
पशु चिकित्सालय एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में घोटाला ए सी बी ने मारा छापा।
Date: