उदयपुर . पंजाब के राज्यपाल महामहिम वी.पी. सिंह बदनौर गुरूवार को मनोहर सिंह कृष्णावत की शिस्टाचार मुलाक़ात करने हरिदास मंगरी स्थित थाणा हाउस पहुंचे। जहा करीब दो घंटे तक परिवार जनो से बातचीत कर सुबह का अल्पाहार लिया। जहा सकल राजपूत महासभा मेवाड के संरक्षण तनवीर सिंह कृष्णावत के नेतृत्व में वीपी सिंह बदनौर का माला, पगडी, उपरणा व प्रताप की प्रतिमा भेंट कर स्वागत एव अभिनन्दन किया। राज्यपाल द्वाराा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रा जो उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग करते हुए गये जगत प्रताप सिंह, कृष्णा कंवर एवं मंजीत सिंह का माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लाल सिंह झाला, मानवीर सिंह, गणपतसिंह नारेला, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, यशराजसिंह कृष्णावत, नारायण सिंह बडोली, अशोक सिंह मेतवाला, चन्द्रवीर सिंह, मनवीर सिंह, देहात अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी, महामंत्री जवान सिंह जावद, शहर अध्यक्ष डॉ. दिलिप सिंह चौहान, महामंत्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का माला पहना कर स्वागत किया।
राज्यपाल ने की कृष्णावत से शिस्टाचार मुलाक़ात
Date: