उदयपुर। शहर के घण्टाघर थाना इलाके के मोती चैहट्टा में 2 दिन पूर्व हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता के ऊपर फायरिंग की घटना के बाद शुक्रवार को सभी हिन्दू संगठन के लोग विरोध स्वरूप जिला कलेक्ट्री पंहुचे । यह रैली जगदीश चौक से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्री पर पहुंची। इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर इस घटना के विरोध में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। वही सभी हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की है कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रखे गए अवैध हथियारों की जांच भी पुलिस प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। इस घटना पर रोश व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों ने आए दिन होने वाली इस तरह की घटना को रोकने के लिए भी मांग की है। वहीं रास्ते भर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से नारेबाजी की। हिंदू संगठनों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना के बाद पूरे रास्ते पुलिस का भारी जाब्ता भी तैनात रहा।
गौरतलब है की दो दिन पूर्व आपसी रंजिश के चलते भजयुमो के मंडल अध्यक्ष कुंदन पर फायर किया गया इसका खुलासा आज पुलिस ने कर्भी दिया और दो बाल अप्चारियों को गिरफ्तार किया है।
घंटाघर फायरिंग की घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने निकाली रैली – जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन .
Date: