उदयपुर। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सभी लेडी डॉक्टर जो शायद ट्रेनी डॉक्टर दिख रही है वह बजाये मरीजों की तरफ ध्यान देने के अपने मोबाइल फोन में व्यस्त है। वह वीडियो में मोबाइल पर साफ़ दिख रही है की व्हाट्सप्प पर चेटिंग कर रही है। एक लेडी डॉक्टर नहीं बल्कि सभी लेडी डॉक्टर का यही हाल है। रूम में मरीज़ घूम रहे है और यह चेटिंग कर रही है। महाराणा भूपाल चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां पर उदयपुर संभाग के मरीज ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों के मरीज़ भी अपने इलाज के लिए आते है, लेकिन देखिये आप खुद इस वीडियो में डॉक्टर मेडम को मोबाइल में व्हाट्सप्प की चेटिंग से फुर्सत ही नहीं है, मरीजों का इलाज करना तो बहुत दूर की बात है, यह डॉक्टर तो मरीजों की तरफ देख भी नहीं रहे ,.. अगर यह डॉक्टर ट्रेनी भी है तो क्या, यह इस तरह हॉस्पिटल में फेसबुक और व्हाट्सप्प पर चेटिंग कर के ही डॉक्टर की डिग्री लेंगें क्या,.. महाराणा भूपाल चिकित्सालय प्रशासन को चाहिए कि अस्पताल में इस तरह मोबाइल फोन पर प्रतिबन्ध लगाए।
देखिये विडियो
https://youtu.be/ztJwZ0FjzLM