उदयपुर . प्रदेश के गृहमंत्री और शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, और जहां – जहां भी जा रहे है उन्हें जनता के भारी आक्रोष से गुजरना पड़ रहा है। अब अगर निगम के क्षेत्र में जाएंगे तो जाहिर सी बात है कि वहां की ही बात होगी और जब, निगम में हर बार भाजपा का बोर्ड बने, तो भाई साहब का जोश में आना लाजमी भी है, यही बात है कि कटारिया जी अब जनसुनवाई कम और कार्यकर्ताओं की बैठकें ज्यादा ले रहे हैं। इन बैठकों के दौरान भाई साहब कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। यहां तक तो ठीक है. उन्हें करना भी चाहिए क्योंकि इसी वजह से हमेशा निगम पर भाजपा काबिज हुई है और निगम में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या न के बराबर ही रह गई है। लेकिन इन दिनों कटारिया जी की जुबान पर एक नाम बार – बार आ रहा है। वह नाम है चैथे बोर्ड में कांग्रेस के पार्षद रहे अजय पोरवाल का। कटारिया जी ने दो बैठकों के साथ ही एक बड़े समाचार पत्र से खास बातचीत में पोरवाल का नाम लिया है। कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस नाटक करती है, उदयपुर में निगम बैठक के दौरान अजय पोरवाल ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगाने का नाटक किया, उससे कांग्रेस के 12 में तीन पार्षद रह गए और अब तो दो ही बचे हैं। इन्हें कुछ समझ नहीं आता है।
भाई साहब को कुछ याद हो या न हो, पर अजय पोरवाल और उनके द्वारा बोर्ड बैठक में उठाया गया कदम जरूर याद है, जो बार – बार उन्हें यह कहने पर मजबूर कर रहा है कि कांगे्रस नाटक करती है। वैसे आपको बता दे कि अजय पोरवाल ने पिछली बार कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और महापौर चंद्रसिंह कोठारी के सामने कुछ ही मतो से पराजित हुए थे, इस वार्ड में कांग्रेस तीसरे स्थान पर आई थी। यह तो रही इन दिनों कटारिया जी के बार – बार पोरवाल को याद करने की बात अब हम आपको उस दिन की ओर ले चलते है जब यह घटनाक्रम हुआ था। यह वारदात है 13 सितम्बर 2010 की, जब नगर परिशद उदयपुर में बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी। इस दौरान अजय पोरवाल ने मुद्दा उठाया था कि वर्श 2009 में चुनावों के दौरान बिना वर्क आॅर्डर दिए उन ठेकेदारों को पेमेन्ट देने का प्रस्ताव साधारण सभा की बैठक में राजनीति दबाव से पारित किया जाना था जो पूर्ण रूप से असंवेधानिक था। इस बात का विरोध करते हुए अजय पोरवाल ने आत्मदाह का प्रयास किया था।
गुलाबचंद कटारिया को इन दिनों फिर याद आ रहे हैं केरोसीन डालकर विरोध करने वाले पार्षद अजय पोरवाल,
Date: