पोस्ट न्यूज़ . उदयपुर शहर में असामाजिक तत्वों ने त्यौहार के मोके पर माहोल खराब कर शहर में ज़हर घोलने की कोशिश की है . शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में स्थित कांजी का हाटा में बुधवार को एक बछड़े का कटा सिर मलने से सनसनी का माहौल हो गया। बछड़े का सिर मिलने की जानकारी पर मौके पर बड़ी तादाद में क्षेत्रवासी और हिंदू संगठनों के लोग जमा हो गए। इस दौरान हेलावाड़ी घटनास्थल पर जमा हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने इस घटना के ऊपर भारी आक्रोश जताते हुए,, मौके पर ही पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बछड़े के सिर को उदयपुर के पशु चिकित्सालय में रखवाया। आपको बता दे कि बछड़े का सिर एक प्लास्टिक के कट्टे में बड़ी ही विभत्स अवस्था मे मिला पाया गया। यह सिर यहां पर कैसे पहुंचा और किस ने इस घटना को अंजाम दिया इसको लेकर पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगातार तफ्तीश की जा रही है। पुलिस द्वारा बछड़े के धड़ का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के जगहों पर भी तलाशी ली जा रही है। वहीं हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए आसपास के पांचों थानों के एसएचओ भी घण्टाघर थाने पर पंहुच गए। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने इस मामले में गोवंश हत्या के अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अपना अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस द्वारा बछड़े के सिर का डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है। वहीं रंगों के त्योहार होली से ऐन पहले इस तरह की वारदात ने खाकी को भी काफी चैकन्ना कर दिया है। ऐहितयात के तौर पर इस इलाके और पूरे षहर में अतिरिक्त जाब्ता भी लगा दिया गया।
शहर के घंटाघर क्षेत्र में बछड़े का सर मिलने से फैली सनसनी, खाकी ने मुस्तैदी दिखा माहौल को गर्माने से पहले ही किया काबू. त्यौहार के मोके पर माहोल खराब करने की है ये कोशिश .
Date: