उदयपुर। हर शाम चलने वाली चेटक ट्रेन के ड्राइवर की वजह से शुक्रवार शाम हादसा होता होता टल गया। राणा प्रताप नगर स्टेशन के कुछ ही दूरी पर ट्रेन के सामने एक वृद्ध अचानक आकर लेट गया। इंजन के ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन के ब्रेक मार दिए और वृद्ध की जान बचा ली बाद में वृद्ध के परिजन उसको समझा बुझा कर घर ले गए। झटके से अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में एक बार अफरा तफरी मच गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चेटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना हुई थी । राणा प्रताप नगर स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन सुंदरवास तक ही पहुंची थी की एक वृद्ध अचानक आत्महत्या करने का सोच ट्रेन की पटरियों पर आकर लेट गया। चेतक ट्रेन के ड्राइवर ने वृद्ध को इस पटरियों पर सोते हुए देख लिया था। ड्राइवर ने अपनी सूझ बुझ से तुरंत ट्रेन का ब्रेक जोर से लगा दिया और वृद्ध के ठीक आगे आकर ट्रेन रुक गयी। झटके से ट्रेन का रुकना यात्रियों में चिंता का विषय बन गया और एक बार यात्री परेशान हो गए और निचे उतर कर देखने लग गए। मोके पर वृद्ध के परिजन भी पीछे पीछे आगये और उन्होंने वृद्ध को समझा बुझा कर ले गए मोके पर जीआरपी के जवान भी आगये उन्होंने भी वृद्ध को समझा कर घर भेज दिया। इस सारी घटना में ट्रेन १० मीनट लेट हो गयी। इस सारे मामले में रेलवे प्रशासन का कहना है कि कोई वृद्ध परिजनों से झगड़ा कर ट्रेन के आगे आने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक टाइम पर ट्रेन रोक दी। इधर राणा जीआरपी थाने में कोई रिपोर्ट तो दर्ज नहीं की गयी लेकिन वृद्ध को समझा कर उसके परिजनों के साथ रवाना कर दिया। घटना का पता भी आज सुबह चला जब ट्रेन के यात्रियों ने घटना का वीडियो कुछ वाह्टसप ग्रुप में शेयर किया।
चेटक ट्रेन के सामने बड़ा हादसा होने से टला।
Date: