उदयपुर| पत्रकार बनकर राशन डीलरों से अवैध वसूली करने वाले अमित कुमार पुत्र गटू कुमार निवासी कोटड़ा हाल अम्बामाता स्कीम और मोहम्मद इलियास पुत्र अब्दुल खान निवासी कोटड़ा मॉडर्न स्कूल कोटड़ा को सुखेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुखेर थानाधिकारी नेत्रपालसिंह ने बताया कि गुरुवार को राशन डीलर यशवंत कुमार मेनारिया निवासी चीरवा ने रिपोर्ट दी थी कि बुधवार को अलग-अलग नंबरों से फोन आया और कहा कि आपकी दुकान चेक करनी है। गुरुवार को सुबह दो व्यक्ति दुकान पर आए और अपना नाम अमित कुमार और इलियास बताया। राजनैतिक राजस्थान के नाम की पत्रिका में विज्ञापन छापने और यशवंत की राशन दुकान का लाइसेंस कैंसल करने की धमकी दी। यशवंत के सामने माइक व मोबाइल रखकर इंटरव्यू लेने की बताकर डरा धमकाकर 3000 रुपये भी ले लिए और राजनैतिक राजस्थान समाचार की रसीद पकड़ा दी। पुलिस ने वसूले गए 3000 रुपये और घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल RJ27 BA 2027 को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया कि वर्तमान में राजनैतिक राजस्थान के नाम से कोई समाचार पत्रिका नहीं है। अभियुक्त अमित कुमार फर्जी लेटर पेड और रसीद बुक तैयार कर राशन डीलरों को डरा धमका कर वसूली का काम करते थे। पहले भी अवैध रूप से राशन डीलरों से रुपयों की वसूली की थी। पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
फर्जी पत्रकार बनकर राशन डीलरों से कर रहे थे अवैध वसूली।
Date: