सिटी पैलेस में लवाजमे के साथ
निकली शीतलामाता की सवारी
उदयपुर, शीतला अष्टमी पर गुरूवार को सिटी पैलेस से पारंपरिक रूप से लवाजमा शीतला माता मंदिर पहुंचा तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर नैवेद्य चढ़ाया गया।
परंपरानुसार सिटी पैलेस से लवाजमा जिसमें सुसज्जित घोड़े, नगाड़ची, सुरक्षाकर्मियों की परेड के साथ माताजी के गीत गाती महिलाएं एवं पुरोहित थे, बैंड की धुन के साथ त्रिपोलिया से शीतलामाता मंदिर पहुंचे तथा वहां पुरोहितों ने माताजी की पूजा-अर्चना कर उन्हें नैवेद्य चढ़ाया।
गरीबों के इलाज की संजीवनी ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना‘‘
उदयपुर, सरकार के गरीबजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करने के प्रयासों में एक और सशक्त क$डी जुडने जा रही है ’’राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना।‘‘
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विगत बजट घोषणानुरूप यह योजना राज्य के उदयपुर सहित सभी संभागीय मुख्यालयों से लागू की जा रही है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने की दिशा में लागू होने वाली इस योजना में प्रतिवर्ष योजनान्तर्गत चिन्हित परिवार के पांच सदस्यों को संयुक्त तौर पर ३. हजार रुपये के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी। योजना का लाभ केवल जन्मजात बाहरी बीमारियों, नशीली दवा और शराब से उत्पन्न बीमारियों, टीकाकरण व बंधीकरण, शुद्घ, नाभिकीय आक्रमण से उत्पन्न समस्याओं एवं प्राकृतिक चिकित्सा व यूनानी व सिद्घा आदि में नहीं मिल सकेगा।
बीसूका आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वयन जिला स्तरीय बैठक १९ को
उदयपुर, बीस सूत्री कार्यक्रम आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तर पर प्रथम स्तरीय बैठक १९ मार्च की पूर्वाह्न १०.३० बजे बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष छगनलाल जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि बैठक में जिले में २० सूत्रीय कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों, उपलब्धियों, कार्यक्रम प्रक्रियाओं, क्रियान्वयन तथा समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। बैठक में समिति सदस्य एवं सभी विभागों के अधिकारी अपनी प्रगति सूचना के साथ अनिवार्यत: मौजूद रहेंगे।
पालनहार के लाभान्वितों को मिलेगी सहायता राशि
उदयपुर, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के तहत जिले के ऐसे बालक-बालिकाएं जो १७ से २१ आयुवर्ग के हैं और जिन्होंने पालनहार योजना से लाभान्वित हुए है उन्हें फीस का पुनर्भरण एवं सहायता राशि दी जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि पालनहार योजना में लाभान्वित हुए और निराश्रित बाल गृहों में रह चुके बालक-बालिकाओं की बालक फीस का पुनर्भरण एवं अन्य देय सहायता राशि हेतु आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता
उदयपुर, । राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले में गठित विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक परिजनों एवं घायलों को एक लाख ५६ हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (सहायता) ने बताया कि सडक दुर्घटना में मृतक गिर्वा तहसील के सूरज मीणा , सलूम्बर तहसील के वेला मीणा, गोताभोई एवं निर्भयसिंह , प्रकाश खटीक, सराडा के लक्ष्मण मीणा, मावली तहसील के मनोहरलाल के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से २०-२० हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।
उन्होंने बताया कि मावली तहसील के घायल किशन, जयराम, श्रीमती गणेशी , सुश्री पुजी, श्रीमती गीता, भमरु एवं विष्णु , सलूम्बर के भैरुसिंह को दो-दो हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की है।
राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सदस्य आज उदयपुर में
उदयपुर, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सदस्य भैरुलाल मीणा १६ मार्च को मेवाड एक्सप्रेस से प्रात: ७.२० बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे तथा १८ मार्च को प्रात: ९ बजे सडक मार्ग से अहमदाबाद प्रस्थान कर जायेंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष आज उदयपुर में
उदयपुर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा १६ मार्च की सुबह रेल द्वारा उदयपुर पहुॅचेंगी। वे इसी दिन सुबह दस बजे उदयपुर कारागार का अवलोकन करेंगी। वे साढे ग्यारह बजे महिला अधिकार अभियान कार्यक्रम का बीएन कॉलेज सभागार में शुभारम्भ करेंगी। वे अपरान्ह तीन बजे फतहनगर में महिला अधिकार अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। वे शाम पांच बजे फतहनगर से कार द्वारा नाथद्वारा जायेंगी तथा रात्रि विश्राम वहीं करेंगी। वे १७ मार्च की सुबह साढे दस बजे उदयपुर पहुंचेंगी तथा दोपहर पौने एक बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगी।
मण्डी सचिव के विरूद्घ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज
उदयपुर, हिरण्मगरी थाना पुलिस ने कृषि मण्डी सचिव लेखाधिकारी व अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार दुकानदार को भागीदार को बेदखल करने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बडी होली सीमेंट रोड निवासी विजय कुमार पुत्र रूप लाल नागदा ने भंवरी देवी पत्नी खुबी लाल, भंवर लाल खुबी लाल, जय श्री पत्नी दिनेश नागदा निवासी बडी होली सीमेंट गली तथा मण्डी के सचिव राम ङ्क्षसह सिसोदिया, लेखाधिकारी हेमन्त कुमार माथुर, अशोक लोढा एवं खुबी लाल पुत्र प्यार चंद के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि १५ अप्रेल ८२ को कृषि उपज मण्डी क्षेत्र में दुकान नम्बर ८२ मैसर्स प्यारचंद रूपलाल नागदा के नाम से आवंटन हुआ। १६ फरवरी १० को पिता की मृत्यु होने पर दुकान अपने नाम नामान्तरण के लिए १८ अप्रेल १० को मण्डी कार्यालय में आवेदन किया तो भंवर, जय श्री, दिनेश सहित अन्य आरोपियों द्वारा पिता रूप लाल के प*र्जी हस्ताक्षर कर मण्डी दुकान में भागीदारी हटाने की जानकारी मिली।
डूबने से बालक की मौत
उदयपुर, शहर के भुवाणा स्थित मकान के हॉज में डूबने से बालक की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात भुवाणा निवासी आकाश (४) पुत्र छोटू लाल की पडौसन बंशीलाल मेघवाल के आंगन में खेलते समय हॉज में डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया। पूछताछ में पता चला कि रात में आकाश के लापता होने पर तलाश में निकले परिजनों नेे उसे बंशी लाल के आंगन मेंं बने हॉज का ढक्कन खुला देख उसमे तलाश कर उसे बाहर निकाल हास्पीटल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग से फर्जी इकरार कर रचाई शादी
उदयपुर, सूरजपोल थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ नाबालिग को बहला पु*सला कर साथ ले जाकर शादी का इकरार करने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोसिया कालोनी निवासी महिला ने कुराबड निवासी शाहरूख खां पुत्र नसिर खां पठान के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि १२ मार्चको किशनपोल स्थित विद्यालय आठवी में अध्ययनरत पुत्री विद्यालय गई वापस १४ मार्च को घर आई। पूछताछ में पुत्री ने बताया कि विद्यालय जाते समय आरोपी बहला पु*सला कर साथ में सलूम्बर ले गया। जहां उसने शादी का इकरार नामा तैयार कर छोड दिया।
कार चोरी
उदयपुर, शहर के हिरणमगरी क्षेत्र मे आये बदमाश कार से नकदी व जेवर व कपडे से भरा बैग चुरा ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार ११ मार्च १२ को कैशव नगर रूप सागर थाना सुखेर निवासी रजनीकान्त पुत्र सोहन लाल जैन हिरणमगरी सेक्टर ३ स्थित स्वागत वाटिका के बाहर कार खडी कर समारोह में गया। दो घंटे बाद लौटने पर कार गायब था। जिसमें सोने का नेकलेस, लटकन जोडी, ४ चूडियां, अंगुठी सहित ८ तोला सोना स्वर्णाभूषण, ३५०० रूपये नकद, मोबाइल साडियां व कपडे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
टायर चोरी : प्रतापनगर थानान्तर्गत झरनों की सराय स्थित पंचर की दुकान से मंगलवार रात में आये चोर बाहर रखेे जेसीबी मशीन के ७ पुराने टायर चुरा ले गये। दूसरे दिन दुकान पर आये स्वराज नगर माछला मगरा निवासी राम लाल पुत्र कालु लाल रैगर ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।
रूडा के तत्वावधान में राष्ट्रीय दस दिवसीय क्राफ्ट मेला आज से
उदयपुर, रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) की ओर से राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प् बाजार २०१२‘ का उद्घाटन कल शुक्रवार शाम ७ बजे टाउनहाल में नगर परिषद सभापति रजनी डांगी करेंगी। मेला १६ से २५ मार्च तक चलेगा।
रूडा के कार्यकारी निदेशक जेड. ए. खान ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि गत वर्ष आयोजित शिल्प बाजार की सफलता को देखते हुए इस वर्ष फिर से मेला लगाने का निर्णय किया गया। मेले में प्रवेश नि::शुल्क रहेगा। दोपहर एक से रात्रि ९ बजे तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों के १५० से अधिक स्टॉलों पर हस्तशिल्पी व दस्तकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र , आसाम, उडीसा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, हरियाणा आदि स्थानों के दस्तकार भाग लेंगे जो अपनी अनूठी कलात्मकक शैली के उत्पाद एवं कलाकृतियां लेकर आये है। उन्होनें बताया कि इसमें बेजोड कलाकृतियां, रंग-बिरंगे परिधान, बांस व बेंत के फर्नीचर, लखनऊ के चिकन परिधान, तिरुपति का काष्ट कार्य, कांजीवरम की सिल्क साडियां, पोकरण का टेराकोटा, कश्मीर के पश्मी?ना शॉल, गुलाबी नगरी की ब्लू पॉटरी, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पॉटरी, बनारस की साडियां, राजघराने की परंपरागत हस्तीछपाई, कुंभकारी कला, चमडे व पत्थ र की कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन केन्द्र सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प ) के सौजन्य से विभिन्न राज्यों में किया जाता है। इसके तहत पंजीकृत हस्तुशिल्पियों को वर्ष भर अलग अलग स्थानों पर बिऋी बाजार का आयोजन कर विपणन सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
ट्रक चालक के विरूद्घ माल खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज
उदयपुर, गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ माल को बेच कर खुर्दबुर्द करने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाजी गुजरात निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजेन्द्र पुत्र रेवतदान स्वामी ने ट्रक चालक टीडी निवासी कन्हैयालाल पुत्र मावा मीणा के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि १५ अप्रेल १० को दमन से दवाईयों क ेपांच सौ कर्टन भर कर जयपुर ले जाने के लिए चालक ट्रक लेकर रवाना हुआ रास्ते में पडूना टोल नाका के समीप आरोपी ने ५० कर्टन निकाल कर बेच कर खुर्दबुर्द कर दिये। इस सम्बध में पूछने पर आरोपी ने अज्ञात चोर के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया थ। पुलिस जांच में झुठा पाया गया था।
दो लपके पकडे : अम्बामाता थाना पुलिस ने पर्यटको को परेशान करते सहेलियों की बाडी से पहाडा निवासी मोहम्मद जहिर पुत्र सिराज मोहम्मद एवं हाथीपोल थाना पुलिस ने फतहसागर से अम्बावगढ कच्ची बस्ती निवासी मो. सिद्दिक पुत्र मोहम्मद खां को गिरफतार किया।