Udaipur News File – 15.03.2012

Date:

महिला की मृत्यु से आदिवासियों को चढोतरा

उदयपुर, जावर माइंस थानानतर्गत ओडा गांव में झुलसी महिला की एमबी चिकित्सालय मे मृत्यु होने पर पीहर पक्ष ने चढोतरा कर दिया। जहां पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत किया।

सूत्रों के अनुसार ९ मार्च रात में खाना बनाते समय चिमनी गिरने पर ओडा निवासी गंगा (२६) झुलस गई। इस दौरान बचाव में आया पति शंकर भी झुलस गया जिन्हें उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गंगा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मंगलवार को शव गांव ले जाने पर पीहर सरसिया से आये ग्रामीणों ने चढोतरा कर दिया। बुधवार को इसकी सूचना मिलने पर जावरमाइंस थानाधिकारी पूरण सिंह मय टीम ने मौके पर पहुंच पीहर पक्ष के साथ हुई वार्ता में समझाईश के बाद मामला शांत होने पर मृतक का अंतिम संस्कार करवाया।

डयूटी पर वनकर्मी मरा

उदयपुर, हृदयाघात से वनरक्षक की मृत्यु हो गई।

जिले के ओगणा थानान्तर्गत वन नाका ओडा पर मंगलवार को डयूटी के दौरान नीचे गिरने पर वनरक्षक रूप सिंह (५९) पुत्र होमा गरासिया की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। प्रारंभिक जांच में हृदयाघात से मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है।

दम तो$डा: सरा$डा थानान्तर्गत नठारा गांव में गत दिनों रो$ड पर अचेत हालत में मिले नठारा निवासी माधु (४५) पुत्र मावजी को उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

पत्नी का गला घोंटा

उदयपुर, सुखेर थानान्तर्गत हवा मगरी क्षेत्र में शराब के नशे में पति पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर प*रार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात में शराब के नशे में विवाद होने पर डांगियों का गुडा हॉल हवा मगरी निवासी धनराज पुत्र पद$डा गमेती पत्नी कमला का गला दबा उसकी हत्या कर शव पडौस में निर्माणाधीन मकान पर छो$ड प*रार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां मौके पर कमल लेटी हुई अवस्था में थी तथा उसकी गर्दन सिर पर चोट के निशान थे। पास ही खाली खराब की बोतल प$डी थी। पुलिस ने हादसे की पीहर पक्ष वणादिया गांव से परिजनों को बुलवा कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि ट्रेक्टर चालक धनराज व उसकी पत्नी कमला दोनों हवा मगरी लक्ष्मण डांगी के टापरे मेें रहते है। तथा शराब पीने के आदी थे। मंगलवार रात शराब के नशे में चरित्र पर संदेह को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात बढने पर धन्ना पत्नी के साथ मारपीट कर उसका गला दबा हत्या कर शव को प$डौसी सोहनलाल गमेती के निर्माणाधीन मकान पर छो$डकर प*रार हो गया। सवेरे सोहनलाल ने मृतका का शव एवं शराब की बोतल देखर पुलिस को सूचना दी।

अपहरण के चार आरोपी गिरफ्तत में

उदयपुर, शहर के फतहपुरा चोराहे से कार में सवार बदमाश बाइक सवार टेक्सी व्यवसायी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर नकदी वसूली करने के बाद छोड गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार सहित चार अपर्हताओं को गिरप*तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के प*तहपुरा चौराहा पि*ल्ड क्लब के समीप बुधवार सवेरे कार में सवार बदमाश अग्रसेन नगर उदियापोल निवासी प्रदीप पुत्र राम लाल बंसल को धमका कर कार में डाल कर अपहरण कर उदियापोल ले गए। इस दौरान मारपीट कर बदमाश एमबीआई भुवाणा बैंक एटीएम ले गये जहां से २० हजार रूपये नकदी वसूल कर उसे प*तहपुरा छोड कर प*रार हो गये। सूचना मिलने पर अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह, पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानंदसारण एवं अम्बामाता थानाधिकारी निरंजन झाला मय टीम ने नाकाबंदी कर रायल मोटर्स के खडी कार जब् तकर उसमें सवार रेल्वे कालोनी निवासी अलिशेर खां पुत्र मोहम्मद हुसैन, बेडवास निवासी गणेश लाल पुत्र अम्बा लाल मेघवाल, सुखेदवी नगर बेदला निवासी कपील पुत्र जगदीश खटीक, विजयिनवास निवासी देवी लाल पुत्र लक्ष्मी चंद खटीक को गिरप*तार कर प्रदीप की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाप* प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप विद्या भवन संस्थान में केशियर पद पर काम करने के अलावा मातेश्वरी टयूर ट्रावेल्स का व्यवसाय करताहै। आरोपी अखिलेश प्रदीप के जरिए टेक्सी कार चलाता है। दोनो के बीच पांच पांच छह हजार रूप्ये की बाकियात को लेकर १५ दिन से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर सवेरे घर से डयूटी जा रहे प्रदीप को पि*ल्ड क्लब के समीप रोक कार में अगवा उदियापोल अपहरण कर ले गये। इस दौरान मारपीट का बदमाश उसे कोर्ट लेकर आये जहां स्टाम्प खरीद कर उस पर १० हजार रूपये लेन देन का हिसाब पूरा करने कि लिखा पढी कर एटीएम सेन नकली लेकर उसे प*तहपुरा चौराहेे पर छोड गये। वहां से प्रदीप बाइक को लेकर डयूटी चला गया। बदमाशों से की गई पूछताछ के आधार पर प्रदीप से पूछताछ कर घटना की तस्दीक कर प्रकरण दर्ज किया।

9 बाल श्रमिक मुक्त

उदयपुर, मानव तस्करी विरोधी युनिट ने हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान सूमों वाहन जब्त कर उसमे सवार ९ श्रमिक को मुत्त* करा चालक सहित दो जनों को गिरप*तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मानव तस्करी विरोधी अभियान के अंतर्गत बुधवार तडके मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी कैलाशचन्द्र खटीक, गोवर्धन विलास थाना पुलिस एएसआई सावन ङ्क्षसह, हाइवे मोबाइल टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार गोवर्धन विलास हाइवे पडूना के समीप सूमों वाहन को रोक तलाशी कर चालक मोडी गोगुन्दा निवासी अशोक पुत्र डालचंद व साथी बेकरिया निवासी दिनेश पुत्र धुला गरासिया से वाहन में सवार बच्चे बेकरिया निवासी तेरसा पुत्र देवा गरासिया, रूपा (७) पुत्र कैना, पप्पु (८) पुत्र मीणा गरासिया, दिनेश पुत्र छमिया गरासिया, बाबू लाल (९) पुत्र सोहन लाल गरासिया, जोगना राम (११),प*ागना गरासिया, राजु लाल (१२) पुत्र कोजा गरासिया, सोनिया (१०) पुत्री बेणीया, मशरू लाल (९) पुत्र बाबु लाल के सम्बध में पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर दल ने वाहन जब्त कर चालक एवं साथी को गिरप*तार कर प्रकरण दर्ज कर बच्चों को बाल किशोर गृह भेजा।

 

मुख्यमंत्री ने शोक जताया

उदयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उदयपुर में विभिन्न शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुचकर मृतक परिजनों को सान्तवना दी और शोक जताया।

मुख्यमंत्री बुधवार शाम महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति (अम्बामाता) स्थित भवन पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्घ समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेन्द्रमल कुम्भट के निधन पर आयोजित शोक सभा में श्री कुम्भट के परिजनों को ढांढस बंधाया । वे अल्कापुरी स्थित प्रताप भण्डारी के निवास पर पहुॅचे जहां उनकी माताजी केसर कुंवर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शहर के समाजसेवी सुरेश पालीवाल के रावजी का हाटा स्थित निवास पर पहुॅचकर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी एवं परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, खेल एवं युवा मामलात मंत्री मांगीलाल गरासिया, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी, यूआईटी अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, विधायक श्रीमती सज्जन कटारा(उदयपुर ग्रामीण), पुष्कर लाल डांगी(मावली), पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी नीलिमा सुखाडिया, दलपत सुराणा एवं पंकज शर्मा, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता, जिला कलक्टर हेमन्त कुमारा गेरा, जिला पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि , गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

डॉ. दयाराम परमार चार दिवसीय यात्रा पर

उदयपुर, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को खेरवाडा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. परमार १५ मार्च सुबह ६ बजे जयपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर १२.३० बजे खेरवाडा पहुंचकर दोपहर बाद ग्राम पंचायत नवाघरा के ग्राम कातर में निर्माणाधीन एनिकट का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम खेरवाडा करेंगे। १६ मार्च दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत नयागांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का तथा स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यलय नयागांव के नवनिर्मित कक्षा कक्षों का उद्घाटन करेंगे।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री १७ मार्च प्रात: ग्यारह बजे ग्राम पंचायत मउआल के ग्राम भाटडिया में नई पेयजल योजना हेतु खुले कुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। वे इसीदिन दो बजे ग्राम पंचायत सदकडी ग्राम उपलाफला काकरा डॅूगरा में काली कल्याण मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम खेरवाडा करेंगे। १८ मार्च रविवार प्रात: ग्यारह बजे खेरवाडा से कार द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शाम ए गजल आज

उदयपुर,  आकाशवाणी उदयपुर की ओर से शाम ए गजल का आयोजन गुरूवार की शाम सात बजे से सुखाडिया रंगमंच, टाउनहाल पर होगा।

आकाशवाणी केन्द्र निदेशक माणिक आर्य ने बताया कि समारोह में श्रीमती सीमा अनिल सहगल व घनश्याम वासवानी(मुम्बई) तथ अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन(जयपुर) अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम संयोजक का दायित्व आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी(संगीत) सैयद अब्दुल वासे निभायेंगे।

प्रतियोगी परीक्षा केंद्र में संशोधन

उदयपुर,  कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल-डिग्रीधारी/डिप्लोमाधारी) भर्ती प्रतियोगी परीक्षा २.१२ के अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र पर केन्द्र त्रुटिवश राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता अंकित हो गया है। उसके स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता पढा जाये। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कल उदयपुर में

उदयपुर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा १६ मार्च की सुबह रेल द्वारा उदयपुर पहुॅचेंगी । वे इसी दिन सुबह दस बजे उदयपुर कारागार का अवलोकन करेंगी। वे साढे ग्यारह बजे महिला अधिकार अभियान कार्यक्रम का बीएन कॉलेज सभागार में शुभारम्भ करेंगी। वे इसी दिन अपरान्ह तीन बजे फतहनगर में महिला अधिकार अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। वे शाम पांच बजे फतहनगर से कार द्वारा नाथद्वारा जायेंगी तथा रात्रि विश्राम वहीं करेंगी। वे १७ मार्च की सुबह साढे दस बजे उदयपुर पहुंचेंगी तथा दोपहर पौने एक बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगी।

 

प्रधानाध्यापक को परीक्षा केन्द्रों पर लगाने का विरोध

उदयपुर,  राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ने प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्ष के रूप में लगाने का विरोध किया। जिलामंत्री कचरू लाल मीणा ने बताया कि प्राध्यापक और प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय दोनो ही एप* केडर में है इस कारण प्राध्यापक एवं प्रधानाध्यापक समकक्ष तो है किन्तु अधिनस्थ नहीं है। इन बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत प्राध्यापक २०-२५ वर्षो से इस पद पर कार्यरत है जो प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय से वरिष्ठ ओर अधिक अनुभवी है। वर्तमान में अधिकतर प्रधानाध्यापक पातेय वेतन पर कार्यरत है किन्तु इनका मूल पद वरिष्ठ अध्यापक है। इसलिए इन बोर्ड परीक्षा केन्द्रों से हटाये जाने की मांग की है।

शीतला सप्तमी मनाई

उदयपुर, अंचल में शीतला सप्तमी पर्व श्रद्घापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शीतला माता की पूजा अर्चना कर एक दिन पूर्व बना भोजन ग्रहण किया गया।

शीतला सप्तमी के पांरपरिक पर्व के उपलक्ष में महिलाओं ने प्रात: रंग बिरंगे वस्त्र धारण कर शीतला मंदिरों पर पूजा अर्चना की। मंगलवार को बनाए गए भोजन को ग्रहण कर परंपरा का निर्वहन किया। ऋतु परिवर्तन से जु$डे इस पर्व पर छाछ से बना औलिया विशेष तौर पर सेवन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Прогнозы На Спорт И Ставки и Сегодня От Профессионалов Ставка Tv

Бесплатные Прогнозы И Ставки На Спорт остального ПрофессионаловContentРейтинг Топ-14...

Official Site

"The Melhor Plataforma Sobre Apostas E On Line Casino...

Site Oficial No Brasil Apostas Esportivas E Cassino Online

"Login Mostbet GuiaContentBaixar No IosÉ Possível Assistir A New...

A Mais Interessante Plataforma De Apostas E Casino Online

Mostbet Cz Casino Oficiální Stránky Přihlášení A Sázky Online"ContentApostas...