अल्पसंख्यक छात्रावास शीघ्र खुलेंगें
उदयपुर, । वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अमीन खान ने अपनी उदयपुर यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावासों को जल्द खोलने की बात कही। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बतायाकि उदयपुर में अल्पसंख्यक छात्रवास का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा तथा डिविजनल स्तर पर भी छात्रावास का निर्माण होगा । अमीन खान ने मदरसों मे एज्युकेशन को विकसित कर मार्डन करने की बात कही। मदरसो में पढे जाने वाले विषयों और पुस्तकों के सेलेबस अपडेट व विकसित किये जायेगें। मंत्री अमीन खान ने अंजुमन सदर शराप*त खान से मुलाकात कर शहर में मुस्लिम लडकियों का छात्रावास खोलने तथा वक्प* जमीन से अतिक्रमण हटवा कर रेवेन्यु रिकार्र्ड में सही दर्ज करने की मांग की तथा अल्पसंख्यकों को सरलता से सहायता एवं छात्र छात्राओं को स्कोलरशिप ब$ढाने का आग्रह किया जिस पर मंत्री अमीन खान ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से बात कर इस का जल्द निपटारा किया जाएगा।
जीवित व्यक्ति का जारी हुआ मृत्यु प्रमाण-पत्र
उदयपुर, । नगर परिषद जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार पंजीयन ने सूरजपोल थाने में प*र्जी दस्तावेज पेश कर जीवित व्यत्ति* का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु पंजीयन देवेन्द्र सैनी ने हिरणमगरी से.नं. ९ निवासी अमृतलाल पुत्र डालचंद तेली के विरूद्घ झूठे दस्तावेज प्रस्तुत कर ’’शपथ पत्र जरिये तहसीलदार नगर परिषद में प्रस्तुत किया। जिस पर परिषद द्वारा १७ अप्रेल २००९ को गोविंद नारायण का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जकि उत्त* व्यत्ति* वर्तमान में जीवित है।
सिधी भर्ती के लिफाफे खोलने का विरोध
उदयपुर, । मोहन लाल सुखा$िडया विश्वविद्यालय मे सिधी भर्ती के लिप*ाप*ो को खोलने को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध कर रजिस्ट्रार का ज्ञापन दिया तथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सुविवि के सिधी भर्ती के लिप*ापे* खोलने को लेकर माना जा रहा है कि जयपुर में बोम की बैठक इसे एजेण्डे में शामिल कर खोल लिया जायेगा। इसी संभावना को देखते हुए यहां छात्र संगठनों ने इसका विरोध छात्र नेता विक्रम खटीक ने बताया कि यह सरकार आरक्षण नियमों की अवहेलना है और अगर लिप*ापे* खोल गये तो इसका विरोध किया जायेगा और आंदोलन किया जाएगा। छात्र संगठनों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौपा और आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों ने चेतावनी दी कि लिप*ापे* अगर जयपुर में खुले तो यहां कानून व्यवस्था बिगडने की जवाबदेही सुविवि प्रशासन की होगी। इधर सुविवि प्रशासन का कहना है कि विधानसभा सत्र को देखते हुए बोम की बैठक जयपुर में की गयी है और अभी लिप*ापे* खोलना तय नहीं है।
न.वि.प्रन्यास को १ करोड ५७ लाख की आय अर्जित
१६ व १७ तारीख को भी होगी आवासीय भूखण्डों की नीलामी
उदयपुर,। नगर विकास प्रन्यास की ओर से हिरणमगरी सेक्टर ९ स्थित ५ दुकानों की नीलामी से १ करो$ड ५७ लाख की आय अर्जित हुई है। पांच दुकानों में से एक दुकान की निलामी को निरस्त किये जाने पर प्रन्यास विचार कर रहा है।
प्रन्यास सूत्रों के अनुसार सिर्प* आधे घंटे में पांचो दुकानों की निलामी सम्पन्न हो गई। हिरणमगरी से नं.९ स्थित खसरा नम्बर १८१६/१८२६ पर वाणिज्यिक भूखण्ड पर निर्मित शॉप कम प*लेट की शुरूआती बोली २०००/-रू. से अधिकतम ७२००/-प्रति वर्ग प*ीट तक गई। जिसमें दुकान नम्बर २४ ७१००/रू. दुकान नम्बर २५ ७२०० रू.दुकान नम्बर २६ सात हजार , दुकान नं. २७ ६९००/- दुकान नम्बर २८ ६७००/- रू. की बोली में गई है। प्रन्यास दुकान नम्बर २८ को बोली को निरस्त करने पर विचार कर रहा है। निलामी के दौरान विशेषाधिकारी जगमोहन ङ्क्षसह, लेखाधिकारी बी.पी.शर्मा अधिशाषी अभियन्ता अनिल कुमार माथुर सहित प्रन्यास कर्मी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षो से जिला कलेक्टर के चैयरमेन होने से प्रन्यास निलामियों पर विराम सा लग गया था। विगत दिसम्बर माह में प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा राजनैतिक प्रन्यास अध्यक्षों की नियुत्ति* पश्चात प्रन्यास में जनता के हितों के कार्य शीघ्रता शीघ्र निपटने लगे है। उदयपुर प्रन्यास अध्यक्ष सीधे मुख्यमंत्री के बहुत करीब है। अत: कोई भी निर्णय लेने में स्वयं शीघ्रताशीघ्र लेकर कार्य को क्रियान्वित करवाने में सक्षम है। मंत्री या सचिव स्तर के अधिकारियों की परवाह किये बिना स्वयं निर्णय ले सकते है।
चोरी
उदयपुर, । हिरणमगरी थानान्तर्गत से.४ स्थित एक दुकान से चोर ५ हजार नकदी सहित कप$डे चुरा ले गये।
से.४ निवासी पूनमलाल पुत्र महावीर पोरवाल ने मंगलवार रात्रि से एक्सीलेंट रेडीमेड स्टोर नामक दुकान से ५ हजार रू. नकद एवं कप$डे चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया है।
दम्पति पर अपहरण का प्रकरण दर्ज
उदयपुर, । हिरणमगरी थानान्तर्गत एक व्यत्ति* ने पडौसी दम्पत्ति के विरूद्घ पुत्र के अपहरण करने का प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सवीना सेक्टर-९ निवासी कालू पुत्र वत्त*ा मेघवाल ने परिवाद जरिये बरेली यूपी हॉल सवीना सेक्टर-९ निवासी सुन्दरसिंह ँएवं उसकी पत्नी नेना के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि ५ प*रवरी सवेरे पुत्र दिलीप घर से काम के लिए निकला था। वापस नही लौटा। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करवाने पर आरोपियों ने पुत्र की हत्या करने की धमकी दी। पुलिस के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
लपके पक$डे : घंटाघर थाना पुलिस ने कमिशन के लालच में पर्यटकों के साथ लपका गिरी करते अमरनगर बी ब्लॉक निवासी सैयद जीमल पुत्र सैयद लाल मोहम्मद एवं नावघाट निवासी प्रताप पुत्र दुर्गाशंकर वर्मा को गिरप*तार किया।