उदयपुर। लेकसिटी में इन दिनों मौसम ने कश्मीर सा अहसास करवा दिया है। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से शहरवासियों को सूर्य के दर्शन भी नहीं हो पाए हैं। शहर के आसपास की पहाडिय़ों ने हरियाली चादर ओढ़ ली है। इधर बादल ऐसा नजारा पेश कर रहे हैं मानो वे धरती पर उतरे आए हो।
बारिश इससे लेकसिटी आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को यहां कश्मीर सा मनमोहक प्राकृतिक नजारा देखने का पूरा मौका मिल रहा है। लेकसिटी में गुरूवार को भी सुबह से फुहार का दौर शुरू हो गया। इस मानसून में अंतिम दौर की बारिश से शहर की सड़कों पर आमजन की आवाजाही सामान्य दिनों के मुकाबले कम हो गई है।
इधर कैचमेंट में भी बारिश का दौर बना रहने से स्वरूप सागर व मदार छोटा तालाब में पानी की आवक बनी हुई है। सीसारमा नदी से हो रही पानी की आवक से स्वरूप सागर की रपट से रफ्तार व तेज बहाव से पानी गिरने का क्रम बना हुआ है।
मदार छोटा तालाब की रपट से पानी गिरने का क्रम बना रहने से मदार नहर होते हुए फतहसागर में पानी की आवक बनी हुई है। आवक व मौसम के मिजाज को देखते हुए फतहसागर के भी लबालब होकर छलकने की उम्मीद बंधी है।