उदयपुर . बजरंग सेना मेवाड तथा आलोक संस्थान की ओर से शुक्रवार को सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में शहर के विभिन्न गरबा मंडल के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं शहर की झीलों को बचाने के उद्देष्य से माताजी की तस्वीर भेंट की गई। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि माताजी की तस्वीर का वितरण मुख्यआलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने 51 गरबा मंडलों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए माताजी की तस्वीर का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि पीओपी की बनी माताजी की मूर्तिया न तो पानी में गलती है और इससे पानी रहने वाले जीव जन्तु एवं पर्यावरण को भी नुकसान होता है। पंवार ने बताया कि गरबा मंडलों में तस्वीर लगाने वाले मंडलों का आगामी माह में सम्मान समारोह का आयेाजन भी किया जायेगा। समारोह में डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत,, शिवसिंह सोलंकी, मदन सालवी, राजकुमार खण्डेलवाल, भानु प्रताप सिंह, मनोज चावला, शंकर लाल माली, कर्णवीर सिंह, सुनील कालरा, गोपाल सिंह तितरडी, नाथुलाल सेन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन एवं गरबा मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन गरबा मंडलों को दी तस्वीर:- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलीया अम्बामाता नवयुवक मण्डल, महिला मंडल सेक्टर 11 सुर्या स्टेट, गवरी चैक वंदे मातरम ग्रूप सेक्टर 11, रावजी का हाटा गरबा मंडल, रामेश्वर गरबा मंडल सेक्टर 14, सेन्ट्रल एरिया गरबा मंडल, लेक पिछोला गरबा मंडल, पुला गरबा मंडल, नवदीप नवयुवक मंडल पहाडा, कृष्णपुरा नवयुवक मंडल, खाराकुआं नवयुवक मंडल, नवदुर्गा मित्र मंडल, राणा पुंजा नवयुवक मंडल, जयमाता दी, तितरडी गरबा मंडल, सकल राजपुत गरबा मंडल, पशुपतिनाथ गरबा मंडल, नवयुवक मंडल सहित 51 मंडलों को तस्वीर का वितरण किया गया।