उत्तरांचल में भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण प्रभावित हाइवे व सडके
अधिकारियों ने बताया उदयपुर के 30 तीर्थयात्री इसमें शामिल
राज्य ने नियुक्त की आपातकालीन ऑपरेशन यूनिट
उदयपुर, उत्तरांचल में भारी वर्षा, बाढ एवं भूस्खलन के कारण उदयपुर शहर से चारधाम की तीर्थयात्रा के लिए गए करीब ३० तीर्थयात्री फसे हुए है। हालांकि प्रशासन द्वारा राज्य के कई तीर्थयात्रियों के बाढ में फसे होने के समाचार के बाद राज्य सरकार द्वारा आपातकालीन ऑपरेशन यूनिट के तहत दो अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आज तीर्थयात्रियों के परिजन जिला कलेक्ट्री पहुंचे एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले।
देश में मानसून की आहट के साथ जहां उत्तरांचल के कई इलाके बाढ की चपेट में आ गए वहीं दिल्ली में भी बाढ के हालात बने हुए है। उत्तरांचल में करीब तीन दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण बाढ के हालात पैदा हो गए वहीं भूस्खलन के कारण कई सडके एवं हाइवे जाम हो गए। खराब मौसम के कारण जाम में कई वाहन फसे हुए है। उदयपुर के चारधाम की यात्रा के लिए गए करीब ३० तीर्थयात्री उत्तरांचल के गोरीकुण्ड एवं केदारनाथ के बीच १६ जून से फसे हुए है। ज्ञातव्य है कि भारी वर्षा के चलते यातायात के प्रभावित होने से चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमनोत्री की यात्रा बाधित हो गई है एवं तीर्थयात्रियों को राह में रोक दिया गया है।
उत्तरांचल की बाढ नियंत्रण कक्ष ने उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी है कि ये तीर्थयात्री गौरीकुंड में है। वर्षा थमने के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा प्रभावित यातायात एवं मार्गों को जल्द ही खुलवा दिया जाएगा। इसके बाद पुन: तीर्थयात्री चारधाम के लिए रवाना हो सकेंगे। वहीं तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार द्वारा आपातकालीन ऑपरेशन यूनिट के तहत राज्य के श्यामलाल गुर्जर एवं कुलदीप रांका को नियुक्त किया गया है जो तीर्थयात्रियों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए है। इस संबंध में आज तीर्थयात्रियों के परिजनों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रशासन से मिला।
तीर्थयात्रियों की डाटा नहीं: हर वर्ष उत्तरांचल में स्थित चारधाम की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का कोई अधिकारिक डाटा प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है। इस बार भी करीब २०० से अधिक तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा के लिए गए हुए है परन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक केवल ३० तीर्थयात्रियों की जानकारी ही जुटाई गई है।