उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रदूत के पत्रकार अब्दुल लतीफ़ को जिला स्तरीय सम्मान से नवाज़ा गया। अब्दुल लतीफ़ को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए दिया गया।
२६ जनवरी को गांधी ग्राउंड आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ९६ लोगों का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय सम्मान की इस कड़ी में पत्रकारिता के शेत्र में अपना विशेष योगदान देने के लिए अब्दुल लतीफ़ को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। अब्दुल लतीफ़ पिछले १० सालों से समाचार पत्रों से जुड़े हुए है। लतीफ़ ने समाचार पत्र में अपनी शुरुआत पेज मेकिंग से की और पिछले चार वर्षों से वे सक्रीय पत्रकारिता को अंजाम दे रहे है। उदयपुर में देश विदेश से सेलिब्रिटी आती है और लतीफ़ अपने विशेष सूत्रों के चलते सेलिब्रिटी रिपोर्टिंग में हमेशा अन्य समाचार पत्रों के रिपोर्टरों से अग्रणी रहे है । युवा लतीफ़ राष्ट्रदूत समाचार पत्र से जुड़े हुए है इसके अलावा उन्होंने अपराहन टाइम्स और मददगार में भी अपनी सेवाएं दी है।
उदयपुर के पत्रकार लतीफ़ का जिला स्तरीय सम्मान
Date: