उदयपुर . उदयपुर की कोर्ट में कैदी द्वारा जज पर चप्पल उछालने की सनसनी खेज वारदात सोमवार शाम को सामने आई। न्याय के मंदिर में शहर में हुई इस तरह की पहली घटना है . किकावास निवासी आरोपी भैरूलाल कैदी ने अनुशासन की सारी हदें पार करते हुए एक महिला जज पर चप्पल फेंक दी। संयोग से चप्पल सीधे पांव से उछालने के कारण मजिस्ट्रेट का नहीं लगकर डायस के निचले हिस्से से टकराई। विफल रहने पर कैदी ने दूसरे पांव की चप्पल भी खोलकर फेंकने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले चालानी गार्ड ने उसे दबोच कर बाहर ले गए। इस घटना से एकबारगी मजिस्ट्रेट सहित न्यायालय परिसर में मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए। मजिस्ट्रेट ने पूरी घटना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को बताई, न्याय प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया और तुरंत ही भूपालपुरा थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए।
https://youtu.be/ODJpLDq5Gtg