उदयपुर। न्याय नहीं मिला तो गृहमंत्री के घर के सामने आत्मदाह कर लूंगा। यह चेतावनी है पुलिस और धोखेबाजों से परेशान एक युवक की जिसको फर्जी कंपनी के झांसे में फंसा कर कुछ लोगों ने लाखों हड़प कर लिए। पीड़ित न्याय के लिए पिछले एक साल से थाने के तो कभी पुलिस अधिकारियों के यहाँ न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन न्याय मिलना तो दूर लाखों रुपये गवां देने के बाद इस शख्स ने जान तक गवाने के लिए आत्महत्या तक की कोशिश कर ली। पुलिस ने बाद में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को खुले छोड़ दिया। आरोपियों ने फिर पीड़ित पर जान लेवा हमला कर दिया अब पीड़ित ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के घर के सामने आत्मदाह करने के चेतावनी दी है।
मल्लातलाई निवासी राजू डायर नाम के पीड़ित इस सख्ष को पहले तो आरोपियों की तरफ से सिर्फ धमकियां मिल रही थी अब तो उस पर जान लेवा हमला भी किया जा रहा है , लेेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई। सभी जगह से थक हारकर पीड़ित ने अपने जीवन को एक और मौका दिया और अब उसकी आस सिर्फ गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ही है। राजू डायर ने चेतावनी दी है कि वह आगामी 1 मई को गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के घर के सामने आत्मदाह कर लेगा। गौरतलब है कि यह मामला उदयपुर के अम्बामाता थाने का है जहाँ पीड़ित राजू डायर ने मोहम्मद शरीफ उर्फ बबलू और एक वकील मोहम्मद यूसुफ पर एडवांस केबल टेक्नोलॉजी नाम की कम्पनी में इन्वेस्ट के नाम से लाखों रुपया लूटने का आरोप लगाया है। ये दोनों आरोपी इतने शातिर है कि पीड़ित को अपने विश्वास में लेेकर करीब 12 लाख 90 हजार रूपए एठ लिए। जिसके बाद इन शातिर आरोपियों ने राजू को पैसा देना बंद कर दिया। इसको लेकर जब राजू ने अम्बामाता थाना और एएसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई तो भी किसी तरह की कठोर कार्रवाई नही की गई। लाखों रुपयों की धोखाधड़ी के बाद राजू ने गत दिनों फतहसागर में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे स्थानीय लोगो ने बचा लिया। राजू का आरोप है कि 2 दिन पहले भी युसूफ और मोहम्मद शरीफ ने किराए के गुंडों से उसे पिटवाया और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे मामले में पुलिस के ढुलमूल रवैये और आरोपियों द्वारा लगातार परेशान चल रहे राजू डायर ने 1 मई को पहले तो गृह मंत्री कटारिया के सामने न्याय की गुहार लगाने की बात कही है और अगर वहां भी राजू को न्याय नही मिला या उचित कानूनी कार्रवाई नही हुई तो गृह मंत्री कटारिया के सामने ही आत्महत्या करने की चेतावनी भी पीड़ित ने दी है। आपको बता दे कि राजू के परिवार में बूढ़े मां – बाप, पत्नी और 2 मासूम बच्चे है, इस परिवार का खर्च राजू ऑटो चलाकर उठाता है।
देखिये विडियो
https://youtu.be/t2NWqDL1WHw