उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में उदयपुर संसदीय सीट के लिए डॉ. वेलाराम घोगरा (मीना) को आम आदमी पार्टी उदयपुर का प्रत्याशी बनाया गया है। डॉ. वेलाराम घोगरा के नेतृत्व में पार्टी की उदयपुर टीम ने होली के पावन पर्व से ही प्रचार प्रसार अभियान प्रारम्भ कर दिया है। प्रचार अभियान के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता पुनित जैन ने बताया कि उदयपुर में आम आदमी पार्टी की संसदीय मामलों की समिति की बैठक पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर माहेश्वरी के सानिध्य में आयोजित हुई जिसमें चुनाव अभियान के प्रचार हेतु विभिन्न समितियों के गठन के साथ-साथ चुनाव अभियान हेतु विस्तारपुर्वक कार्य रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी उदयपुर संसदीय क्षेत्र के 15 लाख से अधिक मतदाताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं, स्थानीय मुद्दों और मांगों को आधार बनाकर ही लोकसभा चुनाव लडेगी।
बैठक में कोष समिति, प्रचार प्रसार समिति, विधि समिति, मीडिया समिति, व्यय समिति का गठन किया गया। बैठक में सत्यवान कौशिक, विजय गोयल, भरत कुमावत, चयनिका वर्मा, विवेक पण्डित, खेमराज कुमावत, राजेश चौहान, सुधीर जारोली, सौरभ नागर आदि उपस्थित थे।
डॉ. वेलाराम घोगरा (मीना) उदयपुर संसदीय सीट के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी
Date:
itna aasan nahi he meena saheb bahut jor lagana padhega …………………..jor laga ke hayya……..