उदयपुर. बायोलोजिकल पार्क सज्जनगढ़ में उपचाराधीन बब्बर शेरनी ‘‘महक’’ की बुधवार को पुनः वन विभाग के वन्यजीव चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी तथा ऑख में आवश्यक औषधियां डाली गयी। चिकित्सकों के अनुसार ‘‘महक’’ की ऑपरेशन वाली दाई ऑख की सूजन कम हुई है साथ ही दृष्टि में सुधार हुआ है। उप वन संरक्षक वन्यजीव श्रीमती हरिणी वी. ने बताया कि ‘‘महक’’ ने कल 5 किलोग्राम मीट खाया है तथा इसकी 24 घण्टे स्टाफ द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार इसका फोलो-अप ईलाज एक सप्ताह चलेगा जो कि पार्क के स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 7 वर्षीय शेरनी ‘‘महक’’ का कल दायी ऑख में तीसरी पलक की अतिवृद्धि बीमारी की वजह से विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम जिसमें जयपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविन्द माथुर, जोधपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉॅ श्रवण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ करमेन्द्र प्रताप सिंह शामिल थे, ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया था।