उदयपुर बार अध्यक्ष बने महेन्द्र नागदा – 306 वोटों से हुई जीत हासिल

Date:

bar-prs-mahendr-nagadaउदयपुर.बार एसोसिएशन के रविवार को हुए चुनाव में महेंद्र नागदा ने चार बार अध्यक्ष रह चुके भरत जोशी को 306 वोटों से पराजित किया है। महासचिव पद पर चंद्रभान सिंह शक्तावत ने चेतन पुरी गोस्वामी को 181 वोट से, उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह चौहान ने सत्येंद्र सिंह सांखला को 117 वोट से, सचिव पद पर गोपाल पालीवाल ने ओम प्रकाश प्रजापत को 19 वोट से, वित्त सचिव पद पर उदयसिंह देवड़ा ने सुनील शुक्ला को 526 वोट से अौर पुस्तकालय सचिव पद पर अनिता गोस्वामी ने वीरेंद्र कुमार बापना को 137 वोट से पराजित किया।
रात करीब साढ़े आठ बजे चुनाव अधिकारी सुरेश चंद्र द्विवेदी और राजेश कुमार उपाध्याय ने चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र नागदा को उनकी पत्नी शीतल मेहता नागदा ने जीत का हार पहनाया।
 बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार के चुनावी समीकरण अब तक चुनावों के मुकाबले अलग रहे। चुनाव में सर्वाधिक चार बार अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले भरत जोशी के सभी विरोधी और असंतुष्ट धड़ा एकजुट होकर जोशी को चारों खाने चित कर दिया। जोशी ने इससे पहले लगातार तीन बार अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया फिर पिछले चुनाव में चौथी बार अध्यक्ष पद अपने नाम करने का दांव लगाया। इसमें भी जोशी ने प्रवीण खंडेलवाल को 248 वोट से पराजित कर बार एसोसिएशन का सरताज अपने सर सजाया। आत्म विश्वास के साथ जोशी पांचवीं बार अध्यक्ष बनने का सपना लेकर चुनावी मैदान में कूदे, लेकिन इस बार उनके सभी विरोधी और असंतुष्ट लोग एकजुट हो गए और जोशी का सपना साकार नहीं हो पाया। मतदान के दौरान भी कोर्ट परिसर में जोशी विरोधी खेमे के लोग पूरे समय महेंद्र नागदा के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए।
बार एसोसिएशन के चुनाव में वैसे तो हर किसी की नजरें अध्यक्ष पद पर होने वाले मुकाबले पर टिकी थी, मगर सचिव पद के लिए मुकाबला भी रोचक रहा। त्रिकोणीय संघर्ष में गोपाल पालीवाल ने ओम प्रकाश प्रजापत को 19 वोटों से पराजित किया जबकि 33 वोट निरस्त हो गए। पालीवाल को 638 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रजापत को 619 वोट मिले।
6 पदों के लिए चुनाव में इस बार कुल 23 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। इसमें 2 महिला प्रत्याशी थी, उनमें से 1 ने बाजी मार ली। पुस्तकालय सचिव पद पर 6 प्रत्याशियों के चुनावी संघर्ष में अनिता गोस्वामी ने 137 वोट से जीत हासिल कर यह पद अपने नाम कर लिया। हालांकि वित्त सचिव पद पर शीतल नंदवाना जीत हासिल नहीं कर सकी। इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत वित्त सचिव बने उदयसिंह देवड़ा के नाम रही। देवड़ा 526 वोट से जीते।
 हाइकोर्ट बैंच को लेकर बनेगी संघर्ष समिति, महिलाओं की सुविधा पर फोकस : नागदा
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद महेंद्र कुमार नागदा ने भास्कर को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता काेर्ट कैम्पस को व्यवस्थित करने की होगी। इसके अलावा बार एसोसिएशन का स्वाभिमान बना रहे, इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
नागदा ने बताया कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बने, महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा हो, व्यवस्थित कैंटिन हो इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। हाईकोर्ट बैंच को लेकर नागदा ने कहा कि तहसील स्तर पर संघर्ष समिति गठित की जाएगी। सीनियर अधिवक्ताओं की टीम बनेगी जो कि संभाग भर के आंकड़े एकत्र कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन तैयार करेंगी। उस अाधार पर राज्य आैर केंद्र सरकार को यह बताया जाएगा कि उदयपुर में इसलिए हाईकोर्ट बैंच की जरूरत है।
कुल वोटर 1826, वोट पड़े 1537
– अध्यक्ष : महेंद्र कुमार नागदा 917, भरत कुमार जोशी 611, निरस्त 9, जीत का अंतर 306,
– उपाध्यक्ष : विजय सिंह चौहान 532, सत्येंद्र सिंह सांखला 415, सैय्यद हुसैन 268, हरीश पालीवाल 237, मनोज कुमार शर्मा 63, निरस्त 22, जीत का अंतर 117
– महासचिव : चंद्रभान सिंह शक्तावत 619, चेतन पुरी गोस्वामी 438, गिरधारी लाल शर्मा 254, शीतल नंदवाना 212, निरस्त 14, जीत का अंतर 181
– सचिव : गाेपाल लाल पालीवाल 638, ओम प्रकाश प्रजापत 619, मदन गोपाल सालवी 247, निरस्त 33,जीत का अंतर 19, जीत का अंतर 181
– वित्त सचिव : उदयसिंह देवड़ा 971, सुनिल शुक्ला 445, प्रताप सिंह मईडा 93, निरस्त 28, जीत का अंतर 526,
– पुस्तकालय सचिव : अनिता गोस्वामी 458, वीरेंद्र कुमार बापना 321, देवेंद्र सुयल 160, ललित कुमार सेन 236, मदनलाल मेघवाल 156, संतोश कुमार टांक 179, निरस्त 27, जीत का अंतर 137

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...