उदयपुर | मुस्लिम समुदाय का सबसे पुराना और अग्रणी संगठन अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कार्यकारणी के चुनाव रविवार को संम्पन्न होंगे | जिसको लेकर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है | और इस बार शोशल मिडिया का भी जम कर प्रयोग किया जा रहा है | चार पदों सहित ११ कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव होने है | जिसमे सदर और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, तो सेक्रेटरी और नायब सदर के लिए सीधा मुकाबला है | सदर, सेक्रेटरी , पद के दावेदार अपने अपने ग्रुप के साथ हर मोहल्लों में घूम घूम मतदाता सदस्यों के घर घर जा कर प्रचार कर रहे है | वही कई दावेदार मोबाइल और वॉट्सएप्प के जरिये भी मतदाताओं से संपर्क बनाने में लगे हुए है |
अधिकतर मतदाता सदस्य जहां पूर्व सेक्रेटरी फारुख हुसैन पर भरोसा जता कर उन्हें और उनके ग्रुप के सदस्यों जिसमे सदर के पद पर हाजी मोहम्मद युसूफ खान, नायब सदर के लिए मुनव्वर अशरफ ( मनु ) और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए वकार अहमद को विजयी बनाने में साथ है | वही कई सदस्य सेक्रेटरी पद के अन्य दावेदार रिजवान खान, सदर पद के लिए मोहम्मद खलील, अशरफ जिलानी ( नायब सदर ) व् मोहसिन खान जॉइंट सेक्रेटरी पर भरोसा जता रहे है | इधर सदर पद के अन्य प्रत्याशी इलियास मुल्तानी भी अपना पूरा जोर लगा रहे है और मतदाता सदस्यों से संपर्क कर रहे है |
अपने अपने दावे :
जहां सदर पद के दावेदार मोहम्मद खलील व् उनके ग्रुप अंजुमन में शिक्षा को लेकर आगे बढ़ाने के वादे कर रहे है वही दूसरे ग्रुप में सदर के दावेदार हाजी मोहम्मद युसूफ और सेक्रेटरी फारुख हुसैन अपने दावे कर रहे है | निवर्तमान सेक्रेटरी फारुख हुसैन इस बार भी सेक्रेटरी पद के लिए ही खड़े हुए है और पिछले कार्य काल में अपने द्वारा करवाये कामों के बलबूते उन्हें पुनः चुने जाने की उम्मीद है, फारुख हुसैन का कहना है कि उनका पिछला साढ़े सात साल का कार्यकाल सफल रहा और उसमे अंजुमन की संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया, शिक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किये गए तथा अंजुमन द्वारा तीन स्कूल नियमित संचालित की जा रही है | फारुख हुसैन ने बताया कि उन्हें मौका मिला तो इस बार उनकी अधूरी कोशीश जो इस बार पूरी करेंगे वह मुस्लिम बच्चों के लिए आईटीआई खोलना और अग्रणी शिक्षा के लिए राज्य सरकार के लिए अंजुमन के लिए जमीन आवंटित करवाना है | इधर सेक्रेटरी पद के लिए अन्य दावेदार रिजवान खान के भी शिक्षा के क्षेत्र में अंजुमन को आगे बढ़ाने के दावे किये जा रहे है |
कल चुनाव और परिणाम :
चुनाव कन्वीनर कमर हुसैन ने बताया कि रविवार को भंडारी दर्शक मंडप में सुबह ९ बजे से १ बजे तक मतदान होगा जिसके बाद २ बजे से मतगणना की जायेगी व् ५ बजे चुनाव परिणाम घोषित किये जायेगें |