udaipur. देबारी में पावर हाउस तिराहे पर आज सुबह फिर हादसा हो गया। एक ट्रेलर ने दो बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे एक बाइक पर सवार महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति व दूसरी बाइक पर सवार दंपती घायल हो गए। सूचना के बाद भी एक घंटे तक प्रतापनगर पुलिस और १०८ एम्बुलेंस नहीं पहुंची। हादसे के कारण देबारी से डबोक तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। डबोक पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो लोगों ने देरी से आने के कारण नाराजगी प्रकट की। बाद में पुलिस जीप में घायलों और टेम्पों में शवों को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया।
सूत्रों के अनुसार सेमड़वास (कानोड़) निवासी रोशन लोहार (२५), उसकी पत्नी पूजा (२३) और एक वर्षीय बेटी हिना बाइक से कानोड़ जा रहे थे। इनके साथ दूसरी बाइक पर रोशन का साला शांतिलाल और उसकी पत्नी नीतू थे, जो उनके गांव मेनार जा रहे थे। इसी बीच पावर हाउस तिराहे पर पीछे से ओवरटेक करते हुए आए एक ट्रेलर ने इन दोनों बाइक्स को चपेट में ले लिया। इससे रोशन की पत्नी पूजा और बेटी हिना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशन, शांतिलाल और उसकी पत्नी नीतू घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई।
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस : इस हादसे के बाद जब लोगों ने प्रतापनगर पुलिस और १०८ एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन १०८ एम्बुलेंस तो वहां पहुंची ही नहीं और प्रतापनगर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची। देबारी चौकी पर भी जाब्ता नहीं था। जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने नाराजगी प्रकट की। बाद में पुलिस जीप में घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को टेम्पों में डालकर एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
हादसों का चौराहा
देबारी में पावर हाउस चौराहे पर आए दिन हादसे होते हैं। इस चौराहे पर पहले भी कई लोगों की हादसों में जान जा चुकी है। तकनीकी खामी के कारण चौराहे पर हादसे होते हैं। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
पॉवर हाउस तिराहे पर फिर हादसा
Date: