अफसरों ने की उल्टी गंगा बहाने की तैयारी

Date:

project7-300x223उदयपुर। राजस्थान सरकार का जल संसाधन विभाग सार्वजनिक धन को बर्बाद करने पर उतर आया है। इस विभाग ने अनास नदी से जयसमंद और राजसमंद भरने की योजना बनाई है। यह उलटी गंगा बहाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल कितना खर्च आएगा इसका अनुमान भी अभी नहीं है। विभाग ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। जल्दी ही उस कंपनी को डीपीआर बनाने का ठेका दे दिया जाएगा, जिसके नाम क्रटेंडरञ्ज खुलेगा। टेंडर मांग लिए गए हैं। इस परियोजना में पानी लिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। अनास नदी का पानी उदयपुर जिले के जयसमंद, राजसमंद जिले की राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के मेजा बांध को भरने के लिए लाया जाना है। यह पानी माही, सोम, बनास और आयड़ नदी को लांघ कर लाया जाना है।
इस बारे में जल संसाधन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुमनेश माथुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग के पास दक्ष व्यक्तियों का अभाव है, इसलिए डीपीआर बाहरी कंपनियों से बनवाई जाती है। हमारे पास संसाधन भी नहीं है इसलिए ठेकेदार कंपनियों से निर्माण कार्य करवाया जाता है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्रफिर तो ऐसी परियोजना भी वे कंपनियां ही सुझाती होगी? तो उनका कहना था कि आप क्रनेगेटिवञ्ज ही क्यों सोचते हो, विकास का काम है, पोजेटिव सोचा करो।ञ्ज
श्री माथुर से जब यह पूछा गया कि देवास का पानी उदयपुर लाने में ही इतने बरस से पसीना आ रहा है, तो यह उलटी गंगा बहाने में कितना समय लगेगा? इस पर उनका कहना था कि यह तो अभी नहीं बता सकते। वैसे जल्द ही साढे-चार करोड़ का टैंडर खोलकर डीपीआर का ठेका दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...