उदयपुर। नगर नगम में कार्यरत सफाई महिला कर्मी की बायोमेट्रिक मशीन में पंच करने पर भी उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर तनाव के कारण मौत होगई, जिसके बाद निगम के सफाई कर्मी और वाल्मीकि समाज ने बायोमेट्रिक मशीन हटाने और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और मांगे नहीं पूरी किये जाने तक कार्य का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम में कार्यरत महिला सफाई कर्मी प्रेमी बाई पत्नी राम बख्त सुबह का काम समाप्त होने के पश्चात दोपहर में उदियापोल स्थित सफाई सेक्टर कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी हाजरी पंच करने गई, चार बार पंच करने के बाद भी जब उपस्थिति दर्ज नहीं हुई तो महिला घबरा गई क्यूं कि उसके पीछे अन्य कर्मचारियों की लाइन लगी हुई थी और इधर उसकी उपस्थिति मशीन दर्ज नहीं कर रही थी। इस सारी स्थिति में प्रेमी बाई घबरा कर तनाव में आगई और अचानक वही जमीन पर गिर गई उसके मुह, कान और नाक से खून बहाने लग गया। प्रेमी बाई को तुरंत अस्पताल लेजाया गया लेकिन डॉक्टरों के अनुसार प्रेमी बाई की तनाव में आजाने से ब्रेन हेमरेज हो गया और मोके पर ही मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर समूचा वाल्मीकि समाज में आक्रोश में छा गया और महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मोर्चरी के बाहर काफी देर तक हंगामा भी हुआ। दो घंटे तक नगर निगम का कोई अधिकारी मोके पर नहीं आया तो आक्रोशित समाज के लोग जिला कलेक्ट्री पहुच धरने पर बैठ गए जहां एडीएम सीटी ओपी बुनकर और नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग से वार्ता हुई। वार्ता में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने सभी सेक्टर कार्यालयों में लगी बायोमेट्रिक मशीने हटाने, मृतक के परिजनों को २० लाख मुआवजा और एक आश्रित को नगर नगम में नोकरी पर रखे जाने और यह मांगों की स्वीक्रति लिखित में लिए जाने पर अड़े रहे। बायोमेट्रिक मशीन हटाने के लिए आयुक्त तैयार नहीं हुए उसमे सुधार करने की बात कही और बाकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन समाज प्रतिनिधि नहीं माने। सफाई कर्मियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल का निर्णय लिया हालाँकि समझाइश का दौर जारी है।
महिला सफाई कर्मी हंगामा मंगलवार को शहर में नहीं होगी सफाई
Date: