उदयपुर । उदयपुर जिले की तीन नगरपालिकाओं में से फतहनगर व् सलूम्बर पर भाजपा का कब्जा रहा जबकि भिंडर में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो गया । मतगणना का दौर गुरुवार सुबह आठ बजे से प्रारम्भ हुआ और ९.३० बजे तक तीनों निकायों की स्थिति स्पष्ट हो गयी । हर जगह माकूल सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गणना में अधिकारी-कर्मचारी जुटे रहे । जीत के बाद विजयी दलों के समर्थक सडकों पर जुलुस और ढोल नगाड़ों के साथ निकल पड़े।
फतहनगर और सलूंबर नगरपालिका में भाजपा की जीत पर भाजपा में और भींडर नगर पालिका में जनता सेना की जीत पर जश्न मनाया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने सलूंबर व फतहनगर में आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी। भाजपा के उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित कार्यालय में भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को बधाईंया दी। दूसरी तरफ भींडर में जनता सेना की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने जनता सेना के मुखिया और वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर के पक्ष में नारेबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया।
निकाय चुनाव परिणामों में उदयपुर जिले में सबसे बड़ा उलटफेर भिंडर नगर पालिका चुनाव में हुआ यहां माना जा रहा है, कि मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया द्वारा स्थानीय राजपूत नेताओं को दरकिनार करने का खामियाजा भिंडर निकाय चुनाव के रूप भुगतना पड़ा । भिंडर में भाजपा के बागी रंधीर सिंह भिंडर ने भाजपा का पत्ता पूरी तरह साफ़ कर दिया है । वहां 20 वार्डों में भाजपा का खाता तो खुला ही नहीं लेकिन वहां भाजपा के 17 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। १७ वार्डों पर जनता सेना के प्रत्याशी विजय हुए जबकि ३ पर किंग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे | जनता सेना ने वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 में तथा कांग्रेस ने वार्ड 6, 7 और 8 में जीत दर्ज की ।
भींडर में भाजपा ने जीत के लिए भाजपा के देहात अध्यक्ष त तसिंह शक्तावत, भींडर के प्रभारी आकाश वागरेचा, वल्लभनगर विधानसभा से विधायक का चुनाव हारे गणपत लाल मेनारिया ने पूरा जोर लगा रखा था। भाजपा ने वहां जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर की पूर्व मेयर रजनी डांगी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं और उदयपुर नगर निगम के पार्षदों को भींडर में जि मेदारी सौंप रखी थी।
फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका में भाजपा ने कांग्रेस का बोर्ड छीन लिया। वहां अब भाजपा ने सर्वाधिक वार्ड जीते। वहां वर्तमान में कांग्रेस का चेयरमैन था। घोषित परिणाम में फतहनगर में भाजपा ने 14, कांग्रेस ने 5 और 1 निर्दलीय चुनाव जीता।
इधर सलूंबर नगर पालिका में भाजपा 15, कांग्रेस 4 और निर्दलीय 1 जीता ।