उदयपुर। स्वरूपसागर के पास आज सुबह किसी ने नवजात कन्या का शव फेंक दिया। सुबह नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने इस शव को देखा और हाथीपोल थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। हाथीपोल थानाधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि अज्ञात द्वारा यह शव फेंका गया है, जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।