उदयपुर , गुरूवार को यु.आ.टी. का वित्तीय वर्ष २०१३-१४ का वार्षिक बजट पारित होगा जिसको अंतिम रूप- देने के लिए बुधवार को दिन भर अधिकारी जुटे रहे पिछले साल यु.आई.टी. का २३८ करोड़ का बजट पारित हुआ था इस बार करीब २५० करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है ।
गुरूवार को यु.आई.टी. चेयरमैन रूप कुमार खुराना की अध्यक्षता में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में सचिव आर पी शर्मा बजट पेश करेगे ।बजट बैठक से पूर्व बुधवार को यूआईटी के अधिकारी दिन भर बजट को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे रहे। बजट फाइनल करने से पहले बुधवार को यूआईटी के दोनों न्यासी फुल सिंह मीणा और राखी माली से भी बजट योग्य प्रस्ताव लिए गए।